दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का श्रेय, कहा- ये न्यूक्लियर वॉर में बदल सकता था

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना है कि यह न्यूक्लियर वॉर में बदल सकता था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का श्रेय लेने का दावा किया है। ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका और दोनों देशों से कहा कि उनका (ट्रंप) प्रशासन एक-दूसरे पर गोली चलाने वालों से व्यापार नहीं कर सकता।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना है कि यह न्यूक्लियर वॉर में बदल सकता था।"

Published: undefined

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने व्यापार पर बात की और कहा कि हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और जिनके द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। सीजफायर पर ट्रंप ने कहा कि मैं इसके लिए भारत के नेताओं, पाकिस्तान के नेताओं और अपने लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेता 'महान' हैं और 'उन्होंने समझदारी दिखाई और सहमति जताई, जिसके बाद यह सब बंद हो गया।

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर करवाने का श्रेय लिया है। इससे पहले भी वह कई बार इस तरह के दावे कर चुके हैं।

Published: undefined

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके करीब दो हफ्ते के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। चार दिनों तक सीमा के दोनों तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद, भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर सहमति हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined