हालात

अखिलेश यादव ने SIR पर उठाए सवाल, बोले- दो से तीन करोड़ वोट काटे जाने की साजिश

SIR को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व अधिक से अधिक लोगों का वोट बनवाना है, लेकिन उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए करीब दो से तीन करोड़ लोगों के वोट कट सकते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए करीब दो से तीन करोड़ लोगों के वोट कट सकते हैं।

Published: undefined

एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का दायित्व अधिक से अधिक लोगों का वोट बनवाना है, लेकिन उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए करीब दो से तीन करोड़ लोगों के वोट कट सकते हैं। जनता कागज ढूंढने में परेशान है, जबकि हर किसी के पास आधार कार्ड, फिंगरप्रिंट और रेटिना की जानकारी पहले से दर्ज है। आधुनिक तकनीक का सही उपयोग होता तो न फार्म भरना पड़ता, न कागज ढूंढने पड़ते और न ही बीएलओ को जोखिम उठाकर घर-घर जाना पड़ता।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम देगी। सहारनपुर की जनता ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन का साथ दिया था और उन्हें भरोसा है कि आगे भी जनता समाजवादी पार्टी और गठबंधन को समर्थन देगी, जिससे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर जनता को परेशान कर रही है, जैसा कि नोटबंदी और कोविड के दौरान किया गया था। महाकुंभ में भी कई लोगों की जान गई, लेकिन सरकार ने सही आंकड़े जारी नहीं किए।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुके हैं। डॉलर के मुकाबले लगातार गिरती रुपए की कीमत को उन्होंने आर्थिक संकट का संकेत बताते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हैं और सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान, मजदूर सहित हर वर्ग परेशान है और सरकार भावनाओं की राजनीति के सहारे सत्ता चला रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार संविधान से नहीं, बल्कि राजनीतिक उद्देश्यों से संचालित हो रही है, जबकि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने शासन को संविधान के मार्ग पर चलने का स्पष्ट रास्ता दिखाया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined