शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सुरक्षा की विफलता पर सवाल उठाए और सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा की बजाय राजनीति और कूटनीति को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।
Published: 20 Jul 2025, 8:13 AM IST
गुजरात के अहमदाबाद में एक ही घर के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली है। बगोदरा गांव में बस अड्डे के पास एक कमरे में सामूहिक आत्महत्या की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतक परिवार मूल रूप से धोलका का रहने वाला था और वर्तमान में बगोदरा में किराए के मकान में रह रहा था। इस परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था।
Published: 20 Jul 2025, 8:13 AM IST
मॉनसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में हुई महत्वपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बाद हमें मानसून सत्र में देश को संबोधित करने का अवसर मिलेगा। इसलिए हमें उम्मीद है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सदन के अंदर देश को संबोधित करेंगे।
गोगोई ने कहा कि पहलगाम में जो चूक हुई, इस बारे में सरकार को सदन में अपनी बात रखनी होगी। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के समय हमने अपनी सेना को पूरा समर्थन दिया। ये बहुत जरूरी है कि हम सदन के अंदर भी अपनी सेनाओं को मिलकर समर्थन दें।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों से भारत की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। ऐसे में उनके सवालों का जवाब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं।
गोगोई ने कहाकि वोट देने का अधिकार हर नागरिक के पास होता है, लेकिन उसे लेकर आज सवाल उठ रहे हैं। आज चुनाव आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करने से भी कतरा रहा है, कोई स्पष्टीकरण नहीं दे रहा। ऐसे में पूरे चुनावी ढांचे पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। सरकार का मुखिया होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस विषय में अपनी सरकार का पक्ष सदन में स्पष्ट करें।
उन्होंने कहा कि सेना के बड़े अफसरों ने चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश से जुड़ी बेहद संवेदनशील बातें उठाई हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि हम रक्षा और विदेश नीति पर अपनी बात रखें और ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो। हम मणिपुर में किसी प्रकार की शांति नहीं देख पा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी छोटे-छोटे देशों में जा रहे हैं, लेकिन हमारे ही देश के एक राज्य में जाने से कतरा रहे हैं।
गोगोई ने कहा कि यह कुछ बातें हैं, जिनको लेकर हम चिंतित हैं। हम आशा करेंगे कि इन सभी मुद्दों पर आने वाले सत्र में चर्चा की जाए। इसलिए मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री जी को सदन में इन मुद्दों पर अपनी बात रखनी चाहिए।
Published: 20 Jul 2025, 8:13 AM IST
चंडीगढ़ के सेक्टर 53 और 54 में एक अनधिकृत फर्नीचर बाजार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त किया जा रहा है। 1985 से संचालित इस अनधिकृत बाजार में 116 दुकानें हैं और यह सेक्टर 53 और 54 में लगभग 15 एकड़ कृषि भूमि पर फैला हुआ है।
Published: 20 Jul 2025, 8:13 AM IST
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला लीजेंड्स मुकाबला रद्द कर दिया गया है। इस मैच को लेकर उठे विवाद और नाराजगी के बीच आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच को रद्द करने की घोषणा की है।
इससे पहले भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों- हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान- ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। शिखर धवन ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था- 'मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।
Published: 20 Jul 2025, 8:13 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Jul 2025, 8:13 AM IST