कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में कृषि कानूनों पर बहस के दौरान अपने भाषण में विपक्ष पर 'खून की खेती' करने का विवादित बयान दिया था, जिसे कांग्रेस नेताओं के ऐतराज के बाद राज्यसभा सभापति के निर्देश पर सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने इंडिगो के दिवंगत मैनेजर रूपेश सिंह के परिवार को एक अंगरक्षक मुहैया कराया है, जिनकी 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटना एसएसपी ने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हमने आज परिवार से मुलाकात की और जांच के घटनाक्रम को साझा किया। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि किसी भी किसान संगठन ने हमें नोएडा में 'चक्का जाम' के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। लेकिन हमें ग्रेटर नोएडा में कुछ संगठनों के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है और इसके लिए हमने आवश्यक तैयारी की है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आम लोग परेशान न हों।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के पंचमाली लिंगायत आरक्षण उनके हाथ में नहीं होने के बयान पर आज लोगों का गुस्सा भड़क उठा। बेंगलुरु की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों ने चित्रदुर्ग के पास एनएच 48 को जाम कर दिया और सीएम के विरोध में प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने की कोशिश की।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर चर्चा में विपक्ष की भागीदारी और संसद में चार अध्यादेशों पर विचार के बाद सरकार किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (बिजली और सूचना) रोहित कंसल ने ऐलान किया है कि पूरे जम्मू-कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
राज्य विधानसभा में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “एक नई बटालियन, नेताजी बटालियन, कोलकाता पुलिस बल में बनाई जाएगी।”
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
मुंबई के मानखुर्द में एक गोदाम में भीषण आग लग गई है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल की 19 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सत्र के पहले दिन राज्य के राज्यपाल को विधानसभा में आमंत्रित नहीं करने को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा किया।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बजट के लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट में- किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी। तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार!”
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
मुंबई के मानखुर्द में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 19 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
कोरोना के चलते 2020 में UPSC सिविल सर्विस एग्जाम नहीं दे पाने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका मिलेगा। केवल उन लोगों को छूट दी जा रही है जिनका साल 2020 में अंतिम प्रयास था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण वे परीक्षा नहीं दे पाए थे।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
शिमला में बर्फबारी होने के बाद हर तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई। पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे। एक पर्यटक ने बताया, "बर्फ की सफेद चादर के बीच यहां जन्नत की तरह लग रहा है। सब एक बार शिमला जरूर आएं।"
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
गुजरात के तापी जिले में शुक्रवार सुबह खड़े ट्रक से शादी सामारोह में हिस्सा लेने जा रही यात्रियों की एक बस की टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बाजीपुरा के पास सूरत-धूलिया राजमार्ग पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, निजी लग्जरी बस महाराष्ट्र के मालेगांव से सूरत के दक्षिण गुजरात में एक शादी पार्टी के लगभग 30 से 35 सदस्यों को लेकर जा रही थी।
पुलिस ने कहा, "हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग आज सुबह तड़के हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।"
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी होने के बाद हर तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई है। पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिखे। एक पर्यटक ने बताया, "बर्फ की सफेद चादर के बीच यहां जन्नत की तरह लग रहा है। सब एक बार शिमला जरूर आएं।"
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके पर इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा, “भारतीय अथॉरिटी गहन जांच कर रही हैं और हम नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। भारत को जिस भी सहयोग की जरूरत होगी हम वो सहयोग देंगे। भारत और इजराइल लंबे समय से काउंटर टेररिज्म और कई दूसरी चीजों में साथ मिल कर काम कर रहे हैं।”
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
बिहार सरकार ने स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार के फैसले मुताबिक, राज्य में छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल 8 फरवरी से खोल दिए जाएंगे।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में सड़क विकास से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की।
नितिन गडकरी ने कह, "मैंने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों की लगभग 13 लंबित परियोजनाओं पर काम शुरू करने की अनुमति दी है। हमने राज्य से गुजरने वाली 4 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की भी अनुमति दी है," गडकरी कहते हैं।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
बेंगलुरु में बंधन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मुझे आपको को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 2015-2020 में डिफेंस एक्सपोर्ट 2,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,000 करोड़ रुपये हो गया। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमारे डिफेंस एक्सपोर्ट का एक बड़ा हिस्सा निजी क्षेत्र से है।”
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
राष्ट्रपित के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ता पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़े इस ओर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। एक समय था जब देश में खाद्यान का आभाव था। आज हम आत्मनिर्भर हैं। किसनों की आमदनी दोगुनी हो इसके लिए हमारी सरकार कदम उठा रही है। जब किसान की आमदनी दोगुनी करनी हो तो एक तरफ से काम करेंगे तो काम नहीं चलेगा। ऐसे में सिंचाई की, खाद और बीच की व्यवस्था सही समय पर होनी चाहिए। यह हमारी कोशिश है।”
पीएम किसान निधि सम्मान योजना का बजट कम होने पर कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को राज्यसभा में टोका। इस पर कृषि मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना में पैसे की कमी नहीं होने दिया जाएगा। खर्च के हिसाब से हम इसमें पैसे और बढ़ाएंगे।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले कल में भी रहेगी।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सऐप की नई निजता पॉलिसी को चुनौती देने वाली कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की याचिका पर विचार करने से मना कर दिया है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को अंतरिम जमानत दे दी है, जिन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के एक मामले में गिरफ्तार किया था। एसपी ने फारुकी की याचिका पर एमपी पुलिस को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मामले में उन्हें जमानत देने के मप्र हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुझे खुशी है आज 9वीं और 11वीं के बच्चे भी स्कूल लौट आएं हैं। 15 दिन पहले 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल आ गए थे। मैं इनके चेहरे पर खुशी देख सकता हूं और स्कूल खोल करके हम स्वंय और देश को ये विश्वास दिलाना चाहते हैं कि लाइफ पटरी पर लौट रही है।”
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि एयरो इंडिया में भाग लेने वाले 45 MSMEs को पहले ही 203 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। यह एक बहुत अच्छी खबर है और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में ये और बढ़ेगा।”
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
आरबीआई गर्वनर ने मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। आरबीआई गर्वन ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने एकमत से बिना किसी बदलाव के रेपो रेट 4 फीसदी रखने के लिए वोट किया है। आरबीआई गर्वन शक्तिकांत दास ने कहा कि 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद सतीश मिश्रा ने दिल्ली बॉर्डर पर कटीले तार और कीलें लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “विरोध स्थलों के पास नाके लगाए गए हैं। मुझे लगता है कि सरकार ने पाकिस्तान की सीमा पर इस तरह की तैयारी नहीं की होगी जैसा कि वह दिल्ली की सीमाओं पर कर रही है। अन्नादतों को राष्ट्र का शत्रु कहा जा रहा है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अहंकार को दूर करें और तीनों कानूनों को निरस्त करें।”
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
शेयर बाजार में तेजी जारी है। आज शेयर बाजार एक 51,031.39 की नई ऊंचाई पर खुला। तीस शेयरों वाले बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 417 अंकों की तेजी के साथ 51,031 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.30 अंक बढ़कर 14,968.95 पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 15,005 के ऑल टाईम हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई, एशियन पेंट्स समेत ज्यादातर स्टॉक्स हरे निशान पर नजर आए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया, आईटी, और मेटल को छोड़ बैंक, पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक जैसे सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। वहीं, पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
बीजेपी ने सरकार के रुख का समर्थन करने के लिए अपने राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। पार्टी ने अपने सांसदो को 12 फरवरी तक सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
भारत और इंग्लैंड की बीच चेन्नई में होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
बीजेपी सांसद महेश पोद्दार ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए राज्यसभा में छोटी अवधि की चर्चा के लिए नोटिस दिया।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
राजधानी दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। राजकीय सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय की एक छात्रा ने बताया, "मैं खुश हूं। यहां कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा। ऑनलाइन कक्षा में हम ज़्यादा अच्छे से सवाल नहीं पूछ पाते थे।"
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का पूंजीपति केंद्रित बजट का मतलब यह है कि विषम परिस्थितियों में चीनी आक्रामकता का सामना करने वाले जवानों को कोई सपोर्ट नहीं मिलेगा। भारत के रक्षकों के साथ विश्वासघात हुआ है।”
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में सेलेब्रिटी मैनेजर रहीला फर्नीचरवाला और बिजनेसमैन करण सजनी को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दी है।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,380 है जिसमें 29 सक्रिय मामले, 4,342 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने पाकिस्तान में घुसकर अपने सैनिकों को रिहा करा लिया है। ईरान की फोर्स ने एक बयान में यह दावा किया है कि पाकिस्तान के अंदर एक खुफिया ऑपरेशन में अपने दो सैनिकों को छुड़ा लिया गया है। ईरान ने एक बयान में कहा, "दो-ढाई साल पहले जैश उल-अदल संगठन द्वारा बंधक बनाए गए अपने 2 बॉर्डर गार्ड को छुड़ाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन किया गया।" इस ऑपरेशन में दोनों गार्ड को छुड़ा लिया गया।
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Feb 2021, 8:02 AM IST