पटना में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव और 'वोट चोरी' पर होगी चर्चा

नवजीवन डेस्क

पवन खेड़ा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार CWC की बैठक बिहार के सदाकत आश्रम में हो रही है। यहां से जो भी निष्कर्ष निकलेगा, वो पूरे देश के लिए ऐतिहासिक संदेश होगा। पूरे देश को कांग्रेस से उम्मीद है, हम उस उम्मीद पर खरे उतरेंगे।

Published: undefined

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि आज CWC की विस्तारित बैठक पटना के सदाकत आश्रम में हो रही है। यहां से कांग्रेस का समय एक दूसरे दौर में जाएगा। हम देश में दलितों, पिछड़ों, वंचितों के अधिकारों की जो लड़ाई लड़ रहे हैं, हमें निश्चित ही उसमें कामयाबी मिलेगी।“

Published: undefined

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लोगों से अपील की, बिहार के नौजवान बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान हैं। मेरा लोगों से आग्रह है- इस भ्रष्ट सरकार को बदल दीजिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined