गर्मी से यूरोप बेहाल! टूट रही सड़कें, पिघले रनवे, स्पेन-पुर्तगाल में 1000 की मौत

नवजीवन डेस्क

ब्रिटेन में सड़कों पर डामर पिघलने लगा है।
केवल पुर्तगाल में गर्मी से पिछले 7 दिनों में 659 लोगों की मौत हो चुकी है।
ल्‍यूटॉन एयरपोर्ट में गर्मी से रनवे का डामर पिघल गया। एयरपोर्ट स्टाफ ने इस हिस्से को फौरन रिपेयर किया।
भीषण गर्मी से लोगों को बचाने के लिए बड़े-बड़े कूलर रखे गए हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कार्बन उत्सर्जन कम नहीं किया, तो हालात इससे ज्यादा बुरे हो जाएंगे।
फ्रांस के कुछ हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।
दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस और स्पेन में जंगल की आग भड़क उठी, 3000 से ज्यादा फायरफाइटर्स आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
फ्रांस के 22 हजार एकड़ में फैले जंगल में आग लगने से 12 हजार लोगों को बचाया गया।