नेपाल हिंसा: काठमांडू समेत कई हिस्सों में भारतीय लोग फंसे, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

नवजीवन डेस्क

नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच काठमांडू में कई भारतीय फंसे हुए हैं।
हिंसा को देखते हुए नागरिकों ने भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है।
लोगों ने कहा कि यहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और हम बेहद डरे हुए हैं।
भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित करें
जो पहले से वहां हैं, वे घरों में रहें और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

सेना ने सड़कों पर पहरा दिया और लोगों को घर पर ही रहने का आदेश दिया जिससे नेपाल की राजधानी काठमांडू में सन्नाटा पसरा रहा