सिनेजीवन: कोरोना का नकली इलाज बताने पर अभिनेता गिरफ्तार और फिर प्रसारित होगा सीरियल ‘रामायण’

ऋतिक रोशन ने अपने नन्हें फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं और दूरदर्शन पर शुरु किया जा रहा है प्रसिद्ध सीरियल “रामायण”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना की जंग में ऋतिक रोशन ने बच्चों से की खास अपील

स्टार्स लगातार सोशल मीडिया के जरीए फैंस को घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन की अपील कर रहे हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने नन्हें फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने बच्चों से अपील की है कि अपने घर के बड़ों को समझाएं और कोरोना से बचने के लिए उन्हें घरों में रहने की सलाह दें। कोरोना का जंग घर में रहकर ही जीता जा सकता है। ऋतिक ने बच्चों से कहा- 'बच्चों मुझे आपकी मदद चाहिए। मुझे ऐसा लगता है कि आपकी मदद से ही हम कोरोना को हरा पाएंगे। कुछ बड़े हैं जो सिर्फ नाम के ही बड़े ही होते हैं और वो किसी की नहीं सुनते। ये बड़े सिर्फ आपकी सुनते हैं। इसीलिए आपको ये जिम्मेदारी लेनी होगी और उन्हें समझाना होगा कि कोरोना को घर पर रहकर हराना होगा। इन बड़ों को जगाना होगा, कोरोना को हराना होगा..'

लॉकडाउन के बीच, दूरदर्शन पर शुरु किया जा रहा है "रामायण"

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इस बीच जनता की मांग पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि प्रसिद्ध सीरियल 'रामायण' एक बार फिर से टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। 28 मार्च से दूरदर्शन यानी DD National पर सुबह 9 बजे एक एपिसोड और रात में 9 बजे दूसरा एपिसोड दिखाया जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा है कि- जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा ।


कोविड-19 का नकली इलाज बताने पर 'आयरन मैन 2' अभिनेता गिरफ्तार

‘आयरन मैन 2' और हिट टेलीविजन सीरीज 'एनटूरेज' में काम कर चुके अभिनेता कीथ लॉरेंस मिडलब्रूक को एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) के एंजेटों द्वारा कथित तौर पर कोरोनावायरस का नकली इलाज बेचने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मिडलब्रूक कथित तौर पर क्वॉन्टम प्रिवेंशन सीवी इंक नामक कंपनी की उन गोलियों पर निवेश करने की सलाह दे रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया है कि यह कोविड-19 के संक्रमण को रोक देगा और वायरस को मार देगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

प्रभास ने Coronavirus से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये

फिल्म 'बाहुबली से चर्चित हुए तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं। प्रभास ने गुरुवार को तीन करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए। प्रभास से पहले तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण ने 2 करोड़ दिए, उनके भतीजे रामचरण 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं। पंजाबी सिंगर और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद और गायक हंस राज हंस ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की। इससे पहले कपिल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इस महीने से शुरु होगी फिल्म फुकरे 3 की शूटिंग!

फुकरे और फुकरे रिटर्न्स को काफी ज्यादा पसंद किया गया था जिसके बाद लोग इसके तीसरे पार्ट को लेकर मांग कर रहे थे। लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जो कि फुकरे फैंस के लिए काफी ज्यादा शानदार साबित हो सकती है। खबरों की मानें तो फिल्म फुकरे 3 की शूटिंग अभी शुरु हो चुकी होती लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इसको आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म अब अक्टूबर में शुरु होगी। गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी निर्मित करने वाले हैं। इस फिल्म को निर्देशक मृगदीप सिंह निर्देशित करने वाले हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia