सिनेजीवन: ‘बच्चन पांडे’ ने की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की इच्छा पूरी, अक्षय की दरियादिली पर आमिर का थैंक्स

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की इच्छा अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट एक महीने आगे बढ़ाकर की है। वहीं अभिनेता कार्तिक आर्यन पुरुषों के ब्रांड ‘बॉम्बे शेविंग कंपनी’ के नए ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। कार्तिक ने कहा, “मुझे अपने लुक्स के साथ प्रयोग पसंद हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की इच्छा अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट एक महीने आगे बढ़ाकर की है। आमिर खान ने फिल्म के रिलीज डेट को बढ़ाने की मांग की थी। बता दें कि पहले यह फिल्म क्रिसमस पर आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह 22 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। दरअसल, आमिर क्लैश से बचना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अक्षय और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से उनकी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का निवेदन किया था, जिसे दोनों ने गर्मजोशी के साथ स्वीकार किया।

आमिर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है, “कभी-कभी एक बातचीत से सब हो जाता है। मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया कि उन्होंने मेरी रिक्वेस्ट पर दरियादिली दिखाते हुए अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। मैं उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

कार्तिक आर्यन बने बॉम्बे शेविंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर

अभिनेता कार्तिक आर्यन पुरुषों के ब्रांड 'बॉम्बे शेविंग कंपनी' के नए ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कार्तिक ने कहा, "मुझे अपने लुक्स के साथ प्रयोग पसंद हैं और मैं इस टीम के साथ एक ब्रांड का निर्माण करने के लिए उत्साहित हूं जो पुरुषों का बेहतरीन लुक दिखाए।" 'प्यार का पंचनामा' के अभिनेता ब्रांड की शेविंग और फेशियल ग्रूमिंग रेंज का प्रचार करते नजर आएंगे।

ब्रांड ने एक बयान में कहा, "कार्तिक का अच्छा लुक उन्हें देश के युवाओं की धड़कन बनाता है और उनकी पीढ़ी के लोगों पर छाया हुआ है। उन्होंने इंडस्ट्री में खुद अपनी जगह बनाई है, जहां यह दुर्लभ है। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपना दर्शकवर्ग बनाया है। युवाओं में उनकी अपील असाधारण है।"

कंपनी ने कहा कि साल 2016 में लॉन्च हुआ प्रीमियम ब्रांड स्किन, बियर्ड और बाथ श्रेणियों में उत्पाद बनाती है। उसका लक्ष्य अगले साल तक 100 करोड़ रुपये की कंपनी बनना है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia