सिनेजीवन: डेनियल क्रेग ने ‘बॉन्ड’ सीरीज को अलविदा कहा और सुपरस्टार, मेगास्टार जैसे तमगों में यकीन नहीं रखते नवाज़ुद्दीन

डेनियल क्रेग बॉन्ड के रूप में आखिरी फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ में नज़र आएंगे जो अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी और बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी ने कहा है कि वे सुपरस्टार या मेगास्टार जैसे तमगों में यकीन नहीं रखते।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग 2005 से लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी में काल्पनिक जासूस जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे हैं लेकिन अब भविष्य में क्रेग इस रोल में नजर नहीं आएंगे। पीपल डॉट कॉम की खबर के अनुसार, अभिनेता ने शुक्रवार को 'द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट' कार्यक्रम के दौरान इस बात की पुष्टि की।

हॉस्ट स्टीफन कोलबर्ट ने 51 वर्षीय क्रेग से पूछा, "अब आप बॉन्ड का किरदार नहीं करेंगे?" इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, "हां।"

इस सप्ताह की शुरुआत में क्रेग ने इस कदम के बारे में बात करते हुए टिप्पणी की थी। एस्क्वायर के मुताबिक, जर्मन आउटलेट एक्सप्रेस को उन्होंने कहा था, "अब इसे किसी और के द्वारा आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है।"

बॉन्ड के रूप में क्रेग की आखिरी फिल्म 'नो टाइम टू डाई' है। यह अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

सुपरस्टार, मेगास्टार जैसे तमगों में यकीन नहीं रखते नवाज़ुद्दीन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'सरफरोश', 'शूल' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत की थी। खुद को साबित करने और अपने मन-मुताबिक किरदार पाने के लिए उन्हें 12 साल संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा।

यह अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' थी, जिसने उनकी तकदीर बदलकर रख दी और तब से अब तक 'बदलापुर', 'रईस', 'रमन राघव 2.0', 'ठाकरे', 'मंटो' और 'सेक्रेड' जैसी कई परियोजनाओं में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कई प्रशंसक हैं, लेकिन इसके बावजूद वह खुद को 'स्टार' की श्रेणी में रखना नहीं पसंद करते हैं।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मुझे खुद को स्टार कहना नापसंद है। मैं ऐसे तमगों में यकीन नहीं रखता हूं। स्टार, सुपरस्टार या मेगास्टार के रूप में पहचाने जाने के बाद इंडस्ट्री में कलाकारों को रूढ़िबद्ध किया जाता है और उन्हें एक ही जैसा काम करने को दिया जाता है।"


नवाजुद्दीन ने आगे कहा, "सच्चा कलाकार वही होता है जो भिन्न किरदारों को निभाता है, लेकिन अगर आप स्टार श्रेणी में फंस जाते हैं, तो आप सीमाबद्ध होकर रह जाते हैं। 'स्टार' और 'सुपरस्टार' जैसी चीजें महज विपणन रणनीतियां हैं, इसलिए मुझे खुद को स्टार कहलवाना पसंद नहीं।"

नवाजुद्दीन का यह भी मानना है कि 'स्टार' का यह तमगा एक कलाकार के विकास को रोक देता है।

उन्होंने इस बारे में कहा, "मैं कम्फर्ट जोन में फंसकर नहीं रखना चाहता। एक कलाकार के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह अपने कम्फर्ट जोन से परे जाकर कुछ करे। मैं बहुमुखी बनना चाहता हूं। अगर मैं खुद को एक स्टार समझने लगूं तो मुझमें घमंड आ सकता है और यह मेरे कौशल व विकास को बाधित कर सकता है।"

'मंटो', 'ठाकरे' और 'सेक्रेड गेम्स' में एक के बाद एक गंभीर भूमिकाओं को निभाने के बाद 45 वर्षीय इस अभिनेता ने रोमांटिक-कॉमेडी में हाथ आजमाने की कोशिश की। हाल ही में वह कॉमेडी-ड्रामा 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आए। आने वाले समय में वह 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia