अभिनेता इरफान खान ने अपनी बीमारी को लेकर दी जानकारी, ‘न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर’ के हैं शिकार  

अभिनेता इरफान खान की दुर्लभ बीमारी से अब परदा उठ चुका है। उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा कि वे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के शिकार हैं और इलाज के लिए उन्हें देश से बाहर जाना पड़ रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेता इरफान खान ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट कर किसी गंभीर बीमारी से खुद के ग्रस्त होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद बॉलीवुड और प्रशंसकों की ओर से दुआओं को सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान उनकी बीमारी को लेकर भी कई तरह के अटकलें सामने आई थीं। अब इरफान खान ने खुद ही ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में बताया है।

उन्होंने लेखिका मार्गेट मिशेल के एक उद्धरण से ट्वीट की शुरुआत करते हुए कहा, “जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वही दे, जो हम चाहते हैं। जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जो आपको आगे लेकर जाता है। मेरी जिंदगी में पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही हुआ हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है, लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें एक उम्मीद जगाई है।

उन्होंने आगे लिखा, “इसके इलाज के लिए मैं विदेश जा रहा हूं। मेरा सभी प्रशंसकों से निवेदन है कि वे मेरे लिए कामनाएं करते रहें।”

न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें न्यूरो एंडोक्राइन सेल्स ट्यूमर में बदल जाते हैं।

इससे पहले 5 मार्च को अभिनेता इरफान खान ने ट्व‍िटर पर लिखा था कि कई बार आप सुबह उठते हैं और आपकी जिंदगी हिल चुकी होती है। पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्‍पेंस स्‍टोरी बनी हुई है। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की खोज मुझे गंभीर बीमारी तक पहुंचा देगा। मैंने कभी हार नहीं माना और अपनी पसंद के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा।

अभिनेता इरफान खान ने ‘द वारियर’ , ‘मकबूल’ , ‘हासिल’ , ‘द नेमसेक’, ‘रोग’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘हिंदी मीडियम’, जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। फिल्म ‘हासिल’ के लिए उन्हें वर्ष 2004 का फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में ‘भारत एक खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘चंद्रकांता’ जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia