सिनेजीवन: 'बिग बॉस 18' के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट! और दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट किए जूते

'बिग बॉस 18' के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में निया शर्मा, पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ समीरा रेड्डी का नाम और दिलजीत लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन को जूते गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'बिग बॉस 18' के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट!

'बिग बॉस' के 18वें सीजन पर सबकी नजर है। इस बार टीवी और हिन्दी फिल्मों के कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे। इस विवादित रियलिटी शो में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, पद्मिनी कोल्हापुरी, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, कृष्णा श्रॉफ हिस्सा ले रहे हैं। आईएएनएस को कुछ विश्वसनीय सूत्रों ने इन नामों की जानकारी दी है। प्रतिभागियों की लिस्ट देखकर कहा जा सकता है कि इसमें गुजरे हुए कल, आज और आने वाले कल का परफेक्ट ब्लेंड है। निया शर्मा, कृष्णा श्रॉफ जैसे हॉट सेलिब्रेटी भी हैं तो पद्मिनी कोल्हापुरी और समीरा रेड्डी जैसी अदाकाराएं भी हैं। बिग बॉस -18 में गश्मीर महाजनी, न्यारा बनर्जी, सुरभि ज्योति, मुस्कान बामने और एलिस कौशिक के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं।

बिग बॉस-18 में इन चर्चित चेहरों को लेकर कयासबाजी का दौर चालू हो गया है। शो के होस्ट सलमान खान क्या पुराने तेवर के साथ ही कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे या इस बार रवैया कुछ अलग होगा? बता दें कि स्टैंड अप कॉमेडियन -गायक मुनव्वर फारुकी ने कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित रियलिटी शो के पिछले सीजन को जीता था। 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर 6 अक्टूबर को कलर्स पर होने वाला है।

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के सम्मान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

हिंदी सिनेमा में अपने डांसिंग स्किल का लोहा मनवा चुके मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की। एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा- “यह ऐलान करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया है। 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा'। 74 साल के मिथुन चक्रवर्ती जिनको उनके डांस मूव्स के लिए जाना जाता है ने एक पैरेलल सिनेमा से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म का नाम था मृगया। पहली फिल्म के लिए ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।


दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट किए जूते

एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल-लुमिनाती टूर के चलते खबरों में बने हुए हैं। आए दिन उनके काॅन्सर्ट से कोई ना कोई वीडियो सामने आती रहती हैं। हाल ही में दिलजीत ने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। हाल ही के एक वीडियो में दिलजीत लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन को जूते गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं। यह जानने के बाद कि वह पाकिस्तान से है दलजीत ने कहा कि राजनीतिक सीमाएं उनके प्यार को कम नहीं कर सकतीं। दिलजीत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दिलजीत इस समय अपने दिल-लुमिनाटी टूर के लिए पूरे यूके में परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को मैनचेस्टर में एक कॉन्सर्ट में धूम मचा दी। इसी कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने अपनी पाकिस्तानी फैन को एक खास तोहफा दिया। उनसे बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि वह पाकिस्तान से हैं जिसके बाद उन्होंने एक मैसेज भी दिया जिसे सुनकर वहां की भीड़ खुशी से झूम उठी। दिलजीत ने पंजाबी में जवाब दिया, "चाहे हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, मेरे लिए दोनों एक जैसे हैं। पंजाबी सभी से प्यार करते हैं। सरहदें नेताओं ने बनाई हैं लेकिन मेरे लिए सभी एक जैसे हैं। मैं अपने देश और पाकिस्तान दोनों के लोगों का स्वागत करता हूं।" मंच छोड़ने से पहले दिलजीत ने प्रशंसक का आभार व्यक्त किया और भीड़ ने तालियां बजाईं।

जीनत अमान ने 'नेवर हैव आई एवर' गेम से जुड़े रोमांचक तथ्यों का किया खुलासा

दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने लाइव म्यूजिकल सेशन में 'नेवर हैव आई एवर' गेम से जुड़े रोमांचक तथ्यों का खुलासा किया है। शो के निर्माताओं ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जीनत ने कुछ प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए और कई दिलचस्प बातें बताई। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “दिवा आश्चर्य से भरी है और वह निश्चित रूप से जानती है कि हमें कैसे अनुमान लगाना है।(एक रानी इमोजी के साथ) ये शाम मस्तानी में रानी से उसके बारे में और भी बहुत कुछ जानें!"

क्लिप की शुरुआत दिग्गज अभिनेत्री ने अपने ग्लैमरस अवतार में बैठकर यह कहते हुए की, "हाय दोस्तों, यह जीनत अमान हैं और मैं नेवर हैव आई एवर बजाने जा रही हूं।" इस सेगमेंट की शुरुआत कुछ इस तरह हुई, "मैंने कभी भी शूटिंग के दौरान अपनी लाइनें नहीं भूली हैं, बेशक, मैं भूला हूं, कौन नहीं भूलता? सभी अभिनेता कभी न कभी एक या दो लाइनें भूल जाते हैं।" “मुझे कभी किसी फिल्म के बीच में कोई प्रोजेक्ट हाथ में लेने का अफसोस नहीं हुआ। यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसे बनाने में आठ साल लग गए, बेशक आठ साल, मुझे फिल्म करने का पछतावा हुआ।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia