खेल की 5 बड़ी खबरें: मशहूर वेबसाइट ने चुनी दशक की टीम, धोनी-कोहली बने कप्तान, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

क्रिकेट की चर्चित वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने भारत के विराट कोहली को इस दशक की अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है तो वहीं भारत के ही महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक की वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकइंफो की इस दशक की टीमों के कप्तान बने कोहली, धोनी

क्रिकेट की चर्चित वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने भारत के विराट कोहली को इस दशक की अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है तो वहीं भारत के ही महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक की वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया है। वेबसाइट ने अपनी टेस्ट टीम में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी है। बीते दशक में कोहली ने 54.97 की औसत से 7,202 रन बनाए हैं, जबकि अश्विन ने 25.36 की औसत से 362 विकेट लिए हैं।

वनडे टीम में धोनी के अलावा कोहली और रोहित शर्मा को भी टीम में जगह मिली है। टी-20 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कोहली और धोनी के बाद तीसरे भारतीय हैं। इस टीम में दो बार की टी-20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी हैं। इनमें क्रिस गेल, ड्वायन ब्रावो, सुनील नरेन, केरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल के नाम शामिल हैं।

पाकिस्तान ने अंडर-19 विश्व कप से नसीम शाह का नाम वापस लिया

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में इसी महीने से शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप से तेज गेंदबाज नसीम शाह का नाम वापस ले लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। शाह की जगह मोहम्मद वसीम जुर को टीम में जगह मिली है। बोर्ड ने कहा है कि उसने व्यवहारिक सोच को दर्शाते हुए शाह का नाम वापस लिया है, क्योंकि वह पाकिस्तान की सीनियर टीम से तीन टेस्ट खेल चुके हैं।


आस्ट्रेलिया में शतक लगाने से आत्मविश्वास बढ़ा : बाबर आजम

पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज बाबर आजम ने आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और शतक भी लगया था। बाबर ने कहा है कि आस्ट्रेलिया में शतक से उनके अंदर आत्मविश्वास आया है। बाबर ने दो मैचों में 52.50 की औसत से 210 रन बनाए। उस सीरीज के बाद बाबर ने अपने घर में श्रीलंका के साथ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 262 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे।

चार दिन टेस्ट मैच का समर्थक नहीं : लॉयन

आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि वह चार दिन के टेस्ट मैच के समर्थक नहीं हैं। लॉयन का यह बयान तब आया है, जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चार दिन के टेस्ट मैच को लाने पर चर्चा हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कोशिश है कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 में चार दिन के टेस्ट मैच को लेकर आए। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लॉयन के हवाले से लिखा, "आप विश्व में सभी बड़े नामों और उन सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैचों को देख लें जिनका मैं हिस्सा रहा हूं, वह अधिकतर समय आखिरी दिन तक गए हैं।" लॉयन ने कहा है कि पांच दिन के टेस्ट मैच को हटाने का विचार बकवास है।


लेंगर ने कप्तान पेन का किया समर्थन

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर ने बुधवार को कहा है कि टिम पेन निकट भविष्य में भी टीम के कप्तान रहेंगे। पेन ने कहा था कि यह उनका आखिरी ग्रीष्मकाल हो सकता है। पेन ने स्टीव स्मिथ से टीम की कप्तानी ली थी वो भी तब जब स्मिथ बॉल टेम्परिंग विवाद में फंस गए थे और आस्ट्रेलिया संकट में थी।

लैंगर ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "सच्चाई यह है कि बाहर की दुनिया में अटकलें हैं, लेकिन टीम के अंदर इस तरह की कोई बात नहीं है। वह हमारे बहुत अहम खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह शानदार कप्तान हैं। उनकी कप्तानी शानदार रही है। वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। वह दूसरों की तरह ही इस टीम में फिट बैठते हैं।"

अंडर-19 विश्व कप के मौके की अहमियत समझना जरूरी : कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अंडर-19 विश्व कप उनके जीवन में मील का पत्थर साबित हुआ था, जिसने उन्हें उनकी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया था। कोहली ने 2008 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप दिलाया था। कोहली की उस टीम में रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी थे, जो इस समय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।

आईसीसी ने कोहली के हवाले से लिखा है, "आईसीसी अंडर-19 विश्व कप मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुआ था। इसने मुझे अपना करियर स्थापित करने का मौका दिया था और वहां से मैं अपना करियर बना पाया। इसलिए यह मेरे दिल में अलग स्थान रखता है। यह जो मौका और सम्मान आपको देता है उसकी अहमियत समझना बेहद जरूरी है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */