भारत का वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप, चेन्नई मैच में जीत के साथ 3-0 से सीरीज़ पर कब्ज़ा

भारत ने चेन्नई में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में 6विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। इस मैच में शिखर धवन ने शानदार 92 और ऋभ पंत ने 58 रनों की पारी खेली

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने तीन टी-20 मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की। टीम इंडिया ने पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार तीन मैच जीते हैं।

मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने ब्रावो के नाबाद 43 और निकोलस पूरन के नाबाद 53 रन की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाए। टीम इंडिया ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 182 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत 22 अक्टूबर 2015 के बाद से कभी नहीं हारा है।

भारत-विंडीज के बीच अब तक 11 टी-20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से दोनों ने पांच-पांच मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारत ने इस साल विदेशी और घरेलू मैदान पर 16 टी-20 खेले। इनमें से उसे 13 में जीत हासिल हुई है, जबकि तीन में हार का मुंह देखना पड़ा। उसने अपना आखिरी टी-20 छह जुलाई को कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से गंवाया था।

182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच के शतकवीर कप्तान रोहित शर्मा छह गेंद में चार बनाकर पवेलियन लौट गए। उस समय टीम का स्कोर 13 रन था। इसके बाद लोकेश राहुल ने शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। हालांकि, 45 के कुल स्कोर पर राहुल ओशाने थॉमस का शिकार बने।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसका यह फैसला सही साबित हुआ। शाई होप और शिमरॉन हेटमेयर ने पहले विकेट के लिए 36 गेंद में 51 रन की साझेदारी की। इस टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के ओपनर्स पहली बार 50 से ज्यादा का स्कोर कर पाए।

दिनेश रामदीन के रूप में विंडीज का तीसरा विकेट 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा था। उस समय टीम का कुल स्कोर 94 रन था। इसके बाद डेरेन ब्रावो का साथ देने निकोलस पूरन आए। पूरन ने ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 गेंद में 87 रन जोड़े। दोनों ही खिलाड़ी नाबाद पवेलियन लौटे। ब्रावो ने 37 गेंद में 43 और पूरन ने 25 गेंद में 53 रन बनाए। पूरन ने 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

इस मैच में भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे। कुणाल पंड्या सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 40 रन दिए। भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने 4-4 ओवर में क्रमशः 39 और 37 रन दिए। वेस्टइंडीज के ब्रावो और पूरन ने आखिरी ओवर में 23 रन बटोरे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia