T20 World Cup: टूर्नामेंट में भारत की पहली हार, अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से शिकस्त, सारे धुरंधर हुए ढेर

अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया बुरी तरह लड़खड़ा गई और कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, के एल राहुल एक लाइन से आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार ने टीम को संभाला टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में आज पर्थ स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर (59) और एडेन मार्करम (52) के शानदार अर्धशतकों की वजह से भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत के नौ विकेट पर 133 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरूआती झटके दिए, क्योंकि अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक (1) और रिले रोसौवे (0) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शमी ने कप्तान तेम्बा बावुमा (10) को कैच आउट कराया, जिससे दक्षिण अफ्रीका पावरप्ले में तीन विकेट खोकर सिर्फ 24 रन बना सकी।

इसके बाद एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने टीम को संकट से निकाले का काम किया। दोनों ने मिलकर 11 ओवर के बाद टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। प्रोटियाज को अभी भी जीतने के लिए 54 गेंदों में 78 रन चाहिए थे। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग की वजह से दोनों ही बल्लेबाजों को जीवनदान मिले। इसके साथ ही मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 16वें ओवर में पांड्या की गेंद पर मार्करम (छह चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में 52 रन) कैच आउट हो गए।


इसके साथ ही उनके और मिलर के बीच 60 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई। प्रोटियाज को जीतने के लिए अभी भी 24 गेंदों में 32 रनों की आवश्यकता थी। छठे नंबर पर आए ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलर का साथ दिया। इस बीच, 18वें ओवर में मिलर अश्विन की गेंदों पर लगातार दो छक्के मारकर लक्ष्य के करीब पहुंच गए। लेकिन अश्विन ने स्टब्स (6) को एलबीडब्ल्यू कर दिया।

अफ्रीका को आखिरी 12 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। 19वां ओवर डालने आए शमी को मिलर ने चौका मारकर 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। अब 6 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी। 20वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर की गेंद पर मिलर ने विनिंग शॉट लगाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।

इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया बुरी तरह लड़खड़ा गई और एक समय महज 50 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, के एल राहुल एख लाइन से आउट होते गए। लेकिन धड़ाधड़ 5 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक ने टीम को संभाला। हालांकि थोड़ी ही देर में दीनेश कार्तिक भी आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार ने फिफ्टी पूरा किया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा कर 68 रन पर आउट हो गए। इसके बाद अश्वीन भी आउट हो गए। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia