दूसरे टी-20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, पंड्या ने खेली तुफानी पारी

आस्ट्रेलिया और भारत के बीच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

आस्ट्रेलिया और भारत के बीच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

भारत के लिए शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 52 और कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए। अंत में श्रेयस अय्यर नाबाद 12 और हार्दिक पांड्या नाबाद 42 रनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 195 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।



मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ की शानदार पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। वेड ने 32 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। स्मिथ ने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। मोइजेज हेनरिक्स ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए टी.नटारजन ने दो विकेट लिए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia