Ind vs Eng: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को बल्लेबाजी का न्योता, टीम इंडिया में एक बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच है। इंग्लैंड ने आज फिर टॉस जीता है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने को न्योता दिया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है, चोटिल श्रेयस अय्यर के जगह पंत को मौका दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच है। इंग्लैंड ने आज फिर टॉस जीता है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने को न्योता दिया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है, चोटिल श्रेयस अय्यर के जगह पंत को मौका दिया गया है। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे।

इस मैच में इंग्लैंड के नियमित कप्तान इयोन मोर्गन हाथ में चोट लगने के कारण तथा सैम बिलिंग्स भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। मोर्गन की जगह बटलर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 66 रनों से मात दी थी और अब वह इस मुकाबले को जीत कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा, जबकि इंग्लैंड की टीम बराबरी करने उतरेगी।


भारत ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शमिल किया है। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंग्स्टोन ने इस मुकाबले से डेब्यू किया है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित श्र्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंग्स्टोन, मोइन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद और रीस टोप्ले।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 26 Mar 2021, 1:16 PM