मिलिए टीम इंडिया के उन 8 धुरंधरों से जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलने मैदान में उतरेंगे

भारतीय टीम में अनुभव और युवा जोश का भरपूर संगम है। टीम में महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज हैं जो अपना चौथा वर्ल्डकप खेल रहे होंगे, तो वहीं 15 में से कुल 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार क्रिकेट के महासमर में उतरेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेट के महाकुंभ कहने जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। इससे पहले सभी देश अपनी टीमों का ऐलान करने में लगे हैं। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम चार जून को अपने अभियान का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

टीम इंडिया में बल्‍लेबाज के रूप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केदार जाधव, शिखर धवन और केएल राहुल हैं। वहीं विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक को लिया गया है। युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर स्पिन का दारोमदार है। मोहम्‍मद शमी, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी का जिम्‍मा उठाएंगे। विजय शंकर और हार्दिक पंड्या बल्‍लेबाजी के साथ ही तेज गेंदबाजी में भी योगदान करेंगे।

भारतीय टीम अनुभव और युवा जोश का भरपूर संगम है। टीम में महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज हैं जो अपना चौथा वर्ल्डकप खेल रहे होंगे, तो वहीं 15 में से कुल 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार क्रिकेट के महासमर में उतरेंगे।

1. केएल राहुल

2. दिनेश कार्तिक

3. केदार जाधव

4. विजय शंकर

5. कुलदीप यादव

6. युजवेंद्र चहल

7. हार्दिक पंड्या

8. जसप्रीत बुमराह

इन आठों खिलाड़ियों को अभी तक वर्ल्ड कप खेलने का अवसर नहीं मिला है। हालांकि दिनेश कार्तिक 2007 के विश्व कप में धोनी के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। बाकी 7 खिलाड़ी पहली बार विश्व कप खेलने मैदान में उतरेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia