खेल की 5 बड़ी खबरें: आस्ट्रेलिया की नई चुनौती के लिए तैयार भारत और टेस्ट मैच देखने आया दर्शक निकला कोरोना पॉजिटिव

सख्त क्वारंटीन नियमों और होटल में पांबदियों के बीच रह रही भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को एससीजी में तीसरे टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी। एमसीजी पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखने आए दर्शकों में से एक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

सिडनी टेस्ट : आस्ट्रेलियाई की नई चुनौती के लिए तैयार है भारत


यहां सख्त क्वारंटीन नियमों और होटल में पांबदियों के बीच रह रही भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में तीसरे टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी तो उसकी शारीरिक और मानसिक तौर पर परीक्षा होगी। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

बीते एक सप्ताह से भारतीय टीम हालांकि विवादों में रही है, क्योंकि उसके पांच खिलाड़ियों पर कथित तौर पर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने का आरोप था। भारत के पांच खिलाड़ियों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस पर जांच बैठा दी थी। भारतीय टीम ने इन पांच से चार खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना है।

प्रवीण आमरे बने दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच


प्रवीण आमरे को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। वह लीग के आगामी दो सीजनों में टीम के साथ रहेंगे। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। आमरे 2014 से 2019 तक दिल्ली के टैलेंट स्काउट हेड रहे थे।

52 साल के आमरे ने एक बयान में कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे बोर्ड में शामिल किया। टीम ने आईपीएल-2020 के फाइनल में कदम रखा था। यह टीम में वापस आने का शानदार समय है। वह एक बार फिर रिकी पोंटिंग और बाकी के खिलाड़ियों के साथ काम करने को तैयार हूं।"


इस हार की मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं : कप्तान रिजवान


न्यूजीलैंड के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि बतौर कप्तान वह इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को पाकिस्तान को पारी और 176 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

रिजवान ने मैच के बाद कहा, "एक कप्तान के रूप में मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं खुद जिस तरह से विकेटकीपिंग करना चाहता था, वह नहीं कर पाया। हमारी फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 खिलाड़ियों को आउट करना पड़ता है। लेकिन अगर हम कैच छोड़ते हैं तो यह आंकड़ा 20 से 30 हो जाता है। बड़ी टीमों और खासकर, दुनिया के नंबर-1 टेस्ट खिलाड़ी केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ियों का कैच छोड़ते हैं, तो वह बड़ी पारी खेल सकते हैं।"

सख्त क्वारंटीन नियमों से बिल्कुल भी परेशान नहीं : रहाणे


भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य राहणे ने बुधवार को कहा है कि टीम के खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई दौरे पर सख्त क्वारंटीन नियमों से परेशान नहीं हैं और टीम गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच पर फोकस करने के साथ-साथ नियमों का पालन कर रही है। रहाणे ने कहा कि सिडनी में लोगों को आम जिंदगी जीते देखने के बाद टीम का होटल में बंद रहना एक चुनौती है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों से होटल के बाहर जाने को मना किया है। सख्त क्वारंटीन नियमों के तहत खिलाड़ियों को होटल से सिर्फ ग्राउंड तक जाने की इजाजत है।


एमसीजी में टेस्ट मैच देखने आया दर्शक कोविड-19 पॉजिटिव

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखने आए दर्शकों में से एक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। एमसीसी ने एक बयान में कहा, "मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी), जो एमसीजी की ग्राउंड मैनेजर संस्था है, इस बात से वाकिफ है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर, 2020) को मैच देखने आया एक दर्शक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

वह शख्स मैच के दिन संक्रमित नहीं था और बाद में वह कोरोनावायरस का शिकार हुआ है। स्वास्थ विभाग ने कहा है कि जो लोग 27 दिसंबर को 12.30 बजे से 3.30 बजे के बीच जोन-5 में बैठे थे वो अपना टेस्ट कराएं और जब तक उनका टेस्ट निगेटिव नहीं आए तब तक वह आइसोलेशन में रहें।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia