खेल की 5 बड़ी खबरें: 50 साल से अधिक उम्र वालों के विश्व कप में भाग लेगा भारत, न्यूजीलैंड ने जीता खेल भावना का पुरस्कार

भारतीय क्रिकेट टीम 50 साल से अधिक उम्र के विश्व कप में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 11 से 24 मार्च के बीच केप टाउन में होना है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एमसीसी के क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (बेहतरीन खेल भावना) 2019 का अवार्ड दिया गया है।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस
user

नवजीवन डेस्क

भारत 50 साल से अधिक उम्र वालों के विश्व कप में भाग लेगा

भारतीय क्रिकेट टीम 50 साल से अधिक उम्र के विश्व कप में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 11 से 24 मार्च के बीच केप टाउन में होना है। भारत की कप्तानी शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है। वेस्टइंडीज, नामीबिया और जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे हैं। भारत के इस आयोजन में ए-डिविजिन में पाकिस्तान, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। डिविजन बी में आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंक की टीमे हैं। भारत अपना पहला मैच इंग्लैंड के साथ 11 मार्च को खेलेगा। पहला 50 ओवर विश्व कप 2018 में सिडनी में खेला गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया चैम्पियन बनकर उभरा था। यह टूर्नामेंट आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है।

न्यूजीलैंड ने जीता एमसीसी खेल भावना का पुरस्कार

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एमसीसी के क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (बेहतरीन खेल भावना) 2019 का अवार्ड दिया गया है। किवी टीम को यह पुरस्कार इसी साल विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दिखाई गई खेल भावना के कारण दिया गया है। लॉर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण मात दी थी। हार के बाद केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम ने शानदार खेल भावना, इंसानियत और निस्वार्थ भावना का परिचय दिया था।


टेस्ट में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने टेलर

अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के 51वें बल्लेबाज बन गए हैं। टेलर ने यहां सेडन पार्क स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन यह उपलब्धि हासिल की। 35 वर्षीय टेलर ने अपनी 169वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और पारी के मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 189 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट मैचों में 7172 रन बनाए थे।

तमिलनाडु रणजी टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विजय शंकर

ऑलराउंडर विजय शंकर को 9 दिसम्बर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया है। बाबा अपराजित उपकप्तान बनाए गए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ की राज्य चयन समिति ने सोमवार को जो टीम घोषित की, उसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और खराब फार्म में चल रहे टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय को भी शामिल किया गया है।


आर्चर संबंधित 'नस्लीय टिप्पणी' मामला अब पुलिस के हवाले

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से संबंधित नस्लीय टिप्पणी मामले में उसने टौरांगा पुलिस के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई है। आर्चर ने दावा किया था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन एक दर्शक ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी। बाद में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा था कि वह इस मामले में आर्चर से संपर्क करेंगे और माफी मांगेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia