योगी सरकार में एक और पत्रकार की हत्या, गाड़ी ओवरटेक पर हुआ विवाद, लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, 2 गिरफ्तार

सहारनपुर के सीनियर एसपी आकाश तोमर ने बताया, "सहारनपुर पुलिस ने रोड रेज की घटना में सुधीर सैनी की मौत के मामले में जहांगीर और फरमान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रोड रेज की घटना में बुधवार शाम तीन लोगों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी। मोटरसाइकिल पर सवार पत्रकार सुधीर सैनी ने एक वाहन को ओवरटेक किया था जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे।
इससे नाराज लोगों ने पत्रकार को रोका और मारपीट की। सैनी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

सहारनपुर के सीनियर एसपी आकाश तोमर ने बताया, "सहारनपुर पुलिस ने रोड रेज की घटना में सुधीर सैनी की मौत के मामले में जहांगीर और फरमान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।"
एक आरोपी मन्नान फरार है और एसएसपी ने कहा कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बताया जा रहा है कि पत्रकार सुधीर सैनी अपनी बाइक से सहारनपुर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पत्रकार की हत्या के बाद से सहारनपुर जिले में हड़कंप मच गया है।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरू की।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia