बिहार में शादी करने जा रहा कुख्यात गैंगस्टर पहुंचा जेल, दूसरी बार घोड़ी चढ़ने से पहले एसटीएफ ने दबोचा

पुलिस ने बताया कि एसटीएफ को गोप के ठिकाने के बारे में पता चला था, जिसके बाद छापा मारा गया। पूरे ऑपरेशन को इस तरह अंजाम दिया गया कि किसी को भी समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। दूल्हा और दुल्हन के परिवार को हॉल से दूर ले जाने के बाद ही पता चला कि हुआ क्या है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार की राजधानी पटना में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक कुख्यात गैंगस्टर को उसकी दूसरी शादी से ठीक पहले गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया। गैंगस्टर का नाम रवि गोप है और उस पर हत्या और रंगदारी समेत कई मामले चल रहे हैं। वह लंबे समय से फरार था और पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।

पटना के अथमलगोला थाना के एसएचओ उत्तम कुमार ने बताया कि रविवार शाम को पटना के बाहरी इलाके अथमलगोला में एक बैंक्वेट हॉल में गुप्त रूप से गैंगस्टर ने अपनी शादी का आयोजन किया था, जिसकी भनक एसटीएफ को लग गई। जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने योजना बनाकर रात 8.30 से 9 बजे के बीच छापेमारी की, जिसमें रवि गोप को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ को गोप के ठिकाने के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी। जिसके बाद यह सरप्राइज छापेमारी की गई। पूरे ऑपरेशन को इस तरह से अंजाम दिया गया कि किसी को भी समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। दूल्हा और दुल्हन के परिवार को बैंक्वेट हॉल से दूर ले जाने के बाद ही एहसास हुआ कि क्या हुआ है।

कुख्यात रवि गोप पटना के दीघा थाना अंतर्गत रामजी चक का निवासी है। उसने दानापुर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और फरार चल रहा था। वहीं पता चला है कि दुल्हन पटना के पाटलिपुत्र इलाके की है और उसके परिवार को गोप के आपराधिक बैक ग्राउंड के बारे में पता था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */