दिल्लीः वकील के ऑफिस में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, 4 हजार रुपये को लेकर था विवाद, दो गिरफ्तार

दिल्ली के गोविंदपुरी से वकील के ऑफिस में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने गोविंदपुरी में हुई इस वारदात के बाद हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के गोविंदपुरी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 4000 रुपये को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी के साथ पूरे मामले की जांच में जुट गई है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकित और मुकीम बताए जा रहे हैं। मृतक का नाम अनस अहमद है। पुलिस का कहना है कि ये वारदात रविवार देर रात को अंजाम दिया गया. पैसे के विवाद को लेकर यह हत्या हुई है।

पुलिस के मुताबिक वकील सुशील गुप्ता के क्लाइंट जफरुल्ल का सैय्यद मुकीम नाम के शख्स से 4000 रुपए को लेकर झगड़ा चला रहा था। इसी झगड़े को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष सुशील गुप्ता के आफिस पर मीटिंग कर रहे थे। तभी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और आरोपियों ने गोली चला दी, जिसके बाद अनस नाम के शख्स को गोली लग गई है और उसकी मौत हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */