मूसेवाला हत्याकांड में सुराग की तलाश में पुलिस, एक किलोमीटर क्षेत्र का डंप डेटा खंगालने में जुटी

कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार आलोचनाओं में घिर गई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

पंजाबी गायक से अभिनेता और राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या की जांच में जुटी पंजाब पुलिस अब अपराध स्थल के 1 किलोमीटर क्षेत्र के भीतर का डंप डेटा एकत्र कर रही है, जो लगभग एक लाख मोबाइल फोन नंबर का हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि इससे पुलिस को संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

मूसेवाला हत्याकांड में अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें गैंगस्टर शाहरुख का नाम भी आ रहा है। वैसे, आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस की कई टीम गठित की गई है।


29 वर्षीय पंजाबी गायक और अभिनेता सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में रविवार को मनसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वह महिंद्रा थार एसयूवी में सवार थे। हमलावरों ने गायक और उसके दो दोस्तों पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज से 20 से अधिक राउंड फायर किए। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मूसेवाला को सात-आठ गोलियां लगीं थी।

जांच में पता चला है कि अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था क्योंकि इसके खोखे अपराध स्थल से बरामद किए गए हैं। कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार आलोचनाओं से घिर गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia