यूपीः बुलंदशहर में बीजेपी नेता के बेटे ने खुद को मारी गोली, दिवाली के दिन इलाके में मचा कोहराम

प्रदेश में तीन बार विधायक रह चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता होराम सिंह के बेटे ने दिवाली की सुबह घर में खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिवाली के दिन सुबह-सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले की खुर्जा कोतवाली नगर इलाके के गांव किला मेवई में जेवर के पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता होराम सिंह के बेटे ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता होराम सिंह खुर्जा के गांव किला में रहते हैं। शनिवार को दिवाली को लेकर पूरे घर में खुशियों का माहौल था कि इसी बीच अचानक होराम सिंह के बेटे महेश (30) के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज पर घर वाले जब भागकर वहां पहुंचे तो महेश को मृत पाया। महेश का शव जमीन पर था और उसके पास बंदूक पड़ी हुई थी। मंजर देखते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

इसके बाद लोगों ने पूर्व विधायक के पुत्र की मौत की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुर्जा कोतवाली प्रभारी डा. एमके उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी दोनाली बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है। जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

बता दें कि गांव किला मेवई निवासी बीजेपी नेता होराम सिंह दो बार जेवर से और एक बार बीएसपी के टिकट पर खुर्जा से विधायक रहे हैं। दिवाली के दिन जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। बेटे की हालत देखकर पूर्व विधायक होराम सिंह की मौके पर ही तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक 8 माह का नवजात भी है।

इस बीच इलाके में चर्चा है कि सुसाइड के पीछे बहनोई की मौत वजह हो सकती है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मृतक के बहनोई की कोरोना से मौत हो गई थी। परिवार में बहनोई की मौत के लिए महेश को जिम्मेदार कहा जा रहा था, जिसके चलते वह तनाव में रह रहा था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। सुसाइड के कारण की जांच चल रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia