अर्थ जगत की खबरें: अगले दो दिनों में निपटा लें बैंक के काम, 3 दिन रहेगा बंद और लगातार दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार

बैंक का कोई काम आपका बाकी है तो उस गुरुवार तक निपटा लीजिए। शुक्रवार और शनिवार को बैंकों की हड़ताल है और बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। वहीं देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन यानी मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अगर कोई बैंक का काम आपका बाकी है तो उस गुरुवार तक निपटा लीजिए शुक्रवार और शनिवार को बैंकों की हड़ताल है और बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों की हड़ताल है। इस हड़ताल की तारीखें काफी अहम हैं क्योंकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे और 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाना है। 1 फरवरी को फरवरी का पहला शनिवार है, लेकिन उस दिन बैंक बंद रहेंगे तो फरवरी में बैंकों के कामकाजी दिन और घट जाएंगे।

लगातार दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 188 अंक और निफ्टी में 59 अंक की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 188.26 अंकों की गिरावट के साथ 40,966.86 पर और निफ्टी 63.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,055.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 144.56 अंकों की तेजी के साथ 41,299.68 पर खुला और 188.26 अंकों या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 40,966.86 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,333.25 के ऊपरी स्तर और 40,869.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 81.34 अंकों की गिरावट के साथ 15,677.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 28.11अंकों की गिरावट के साथ 14,822.28 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.10 अंकों की तेजी के साथ 12,148.10 पर खुला और 63.20 अंकों या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 12,055.80 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,163.55 के ऊपरी स्तर और 12,024.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (0.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.20 फीसदी) व वित्त (0.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (4.11 फीसदी), धातु (2.58 फीसदी), ऊर्जा (1.63 फीसदी), बिजली (1.20 फीसदी) व ऑटो (1.18 फीसदी)।


पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला छठे दिन जारी

पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे दिन जारी रहा। इन छह दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 1.22 रुपये लीटर घट गया है जबकि डीजल 1.47 रुपये लीटर सस्ता हो गया है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। वहीं, डीजल का दाम फिर दिल्ली और कोलकाता में 13 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर घट गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के कारण देश के उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिली है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 73.60 रुपये, 76.22 रुपये, 79.21 रुपये और 76.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.58 रुपये, 68.94 रुपये, 69.79 रुपये और 70.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर मंगलवार को ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 58.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। ब्रेंट क्रूड का भाव तकरीबन दो महीने बाद 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया है। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण तेल की मांग पर काफी असर पड़ा है जिसके चलते दाम में नरमी का रुख बना हुआ है। बाजार के जानकारों का अनुमान है कि ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकता है।

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का मार्च अनुबंध पिछले सत्र से 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 52.87 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

आलू उत्पादन, निर्यात का हब बनकर उभरा गुजरात : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बीते दो दशकों में गुजरात देश में आलू का उत्पादन और निर्यात का हब बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए यहां आयोजित तीन दिवसीय विश्व आलू सम्मेलन-2020 को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आलू की उत्पादकता के मामले में गुजरात देश का पहले नंबर का राज्य है और प्रदेश के किसान इसलिए अभिनंदन के अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा कि बीते 10-11 साल में जहां भारत का कुल आलू उत्पादन 20 फीसदी की दर से बढ़ा है, वहीं गुजरात में 170 फीसदी की दर से बढ़ा है।


सैमसंग गैलक्सी नोट को टक्कर देने तैयार 'मोटोरोला स्टाइल्स'

लेनेवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला सैमसंग गैलक्सी नोट को अपने नए पैक स्टाइल्स के साथ टक्कर देने के लिए तैयार है। लीक हुई तस्वीरों से यह बात सामने आई है। ईएनगैजेट की सोमवार की खबर के अनुसार, जाने माने लीकर इवान ब्लास ने एक आगामी मोटोरोला एंड्रॉइड फोन को स्टाइलस के रूप में प्रदर्शित करने के लिए एक झलक साझा की है। उन्होंने बताया कि एक दशक पहले विंडोज मोबाइल के दिनों के बाद अब पेन इनपुट के साथ पहला मोटो फोन। ब्लास ने कहा कि यह अफवाह नहीं है 'एज प्लस' फ्लैगशिप फोन अमेरिकी टेलीकॉम प्रमुख वेरिजोन के लिए है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia