होली पर शेयर बाजार ने उड़ाए सबके रंग, रिकॉर्ड तोड़ टूटा बाजार, लाखों करोड़ रुपया डूबा

शेयर बाजार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक गिरावट का दिन रहा। बेंचमार्क सेंसेक्स एक वक्त 2450 अंक नीचे फिसल गया। आज सेंसेक्स जहां करीब 1941.67 अंक की गिरावट के साथ 35634.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 538.00 अंक की गिरावट के साथ 10451.45 अंक स्तर पर बंद हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

होली के एक दिन पहले शेयर बाजार में हाहाकार रहा। आज सेंसेक्स जहां करीब 1941.67 अंक की गिरावट के साथ 35634.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 538.00 अंक की गिरावट के साथ 10451.45 अंक स्तर पर बंद हुआ। आज जब शेयर बाजार बंद हुआ तो बीएसई में करीब 362 शेयर तेजी के साथ, 2191 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 172 शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया।

बाजार में मची भगदड़ से देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी बच नहीं पाए। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री को शेयर बाजार में 12 साल का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर 13 फीसदी की गिरावट के साथ 1105 रुपए पर आ गए। यह अक्टूबर 2008 के बाद कंपनी की सबसे बड़ी गिरावट है।


शेयर बाजार में सबसे ज्यादा बढ़त यस बैंक, बीपीसीएल, भारती इंफ्राटेल और आयशर मोटर्स में रहा है। यस बैंक का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 21.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीपीसीएल का शेयर करीब 22 रुपए, भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 6 रुपए, आयशर मोटर्स का शेयर करीब 142 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।

शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट, ओएनजीसी, वेदांता, रिलायंस, जी इंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक मे रहा। ओएनजीसी का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 74.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं वेदांता का शेयर करीब 17 रुपए, रिलायंस का शेयर करीब 167 रुपये, जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 29 रुपये और इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 125 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ।


विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस और यस बैंक के कारण शेयर मार्केट सोमवार को भी तेजी से गिरा। लेकिन यस बैंक को लेकर जैसी उम्मीद थी वैसे ही दिखाई दिया। एसबीआई की ओर से मदद करने का ऐलान के बाद आज यस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर यस बैंक का शेयर 32 फीसदी चढ़कर 21.30 रुपए के भाव पर पहुंच गया। बता दें कि शुक्रवार को बीएसई पर यस बैंक का शेयर 16.20 रुपए भाव पर बंद हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia