शेयर बाजार ने बेरंग की होली, सेंसेक्स 1600 और निफ्टी 446 अंक धड़ाम, डूबे लाखों करोड़ रुपये

कोरोना वायरस और कच्चे तेल में गिरावट के कारण सोमवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि सेंसेक्स आज 1600 अंक और निफ्टी में 446 अंको की गिरावट दर्ज की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गिरावट के बाद सोमवार को निवेशकों को उम्मीद थी कि आज राहात मिलेगी। लेकिन कोरोना वायरस और कच्चे तेल में गिरावट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर भारत के शेयर बाजार पर हुआ है। सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स जहां 1600 अंकों से ज्यादा गिरा, वहीं निफ्टी में भी 446 से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। हालाकि यस बैंक शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली। यस बैंक में ग्राहकों के पैसे सुरक्षित होने के सरकार के आश्वासन और उसे बचाने के लिए एसबीआई के आगे आने से निवेशकों का विश्वास थोड़ा लौटा है।

सेंसेक्स के 1500 अंकों की गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 1,39,15,721.35 करोड़ रह गया। जबकि शुक्रवार को शेयर बाजार 37,576.62 के स्तर पर बंद हुआ था और उस समय बीएसई का मार्केट कैप 1,44,86931 करोड़ रुपये था. इस लिहाज से एक घंटे में निवेशकों के करीब 5.71 लाख करोड़ रुपये डूब गए।


बात करें शेयर बाजारों में उठा पटक की तो। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स पर सिर्फ एक शेयर हरे निशान पर देखा गया, वह है सन फार्मा। शेयर में 0.44 पर्सेंट की तेजी दिखाई दे रही थी। वहीं निफ्टी की बात करें तो यस बैंक के शेयरकों में आज तेजी देखी जा रही है। टॉप गेनर्स में यस बैंक 13.31 पर्सेंट की तेजी के साथ सबसे ऊपर है। इसके अलावा, बीपीसीएल, आईओसी, सन फार्मा में भी तेजी का रुख है। वहीं ओएनजीसी, वेदांता, इंडसइंड बैंक, रिलायंस में गिरावट नजर आ रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट देखने को मिली। यस बैंक और कोरोना वायरस का असर बाजार पर हावी दिखा। यस बैंक के श़ेयर एक वक्त 82 पर्सेंट तक नीचे आ गए थे। हालांकि 55 पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स में 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Mar 2020, 10:57 AM