अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: लगातार तीसरे दिन बढ़े डीजल के दाम, 8 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे बैंक और बीमा कर्मचारी

डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई। तेल विपणन कंपनियों ने फिर डीजल के दाम में 20-21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख यूनियनों ने आठ जनवरी 2020 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लगातार तीसरे दिन बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल स्थिर

डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई। तेल विपणन कंपनियों ने फिर डीजल के दाम में 20-21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। लगातार तीन दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में इन तीन दिनों में 53 पैसे लीटर की वृद्धि हुई है। हालांकि पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही।

बैंक और बीमा कर्मचारी 8 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख यूनियनों ने आठ जनवरी 2020 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है। यह जानकारी अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष नेता ने दी। यहां जारी एक बयान में एआईबीईए के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने कहा कि 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आठ जनवरी को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ की जाएगी, जिसमें नौकरियों की सुरक्षा, रोजगार सृजन और श्रम कानूनों में संशोधन बंद करने से संबंधित मांगें रखी जाएंगी।


टेक्नो स्पार्क पावर स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट सेल में शामिल, मिल रहे बेहतर ऑफर

चीनी स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी टेक्नो मोबाइल अपने स्पार्क पावर स्मार्टफोन की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट की साल के अंत में होने वाली सेल में शामिल हो गई है। स्पार्क पावर स्मार्टफोन 6000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 8,499 रुपये की कीमत में शनिवार को तीन दिलचस्प ऑफर के साथ शुरू हुई है। इन ऑफर के तहत ग्राहक 100 दिनों के अंदर मोबाइल को बदलवा सकते हैं यानी उन्हें मुफ्त रिप्लेसमेंट का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा एक महीने की वारंटी अधिक मिलेगी (12 प्लस एक महीना)। इसी के साथ तीन महीनों तक गाना प्लस सब्सक्राइब की मुफ्त सुविधा मिल सकेगी, जिसकी कीमत 297 रुपये होती है।

मौजूदा राशन कार्ड ही देशभर में होगा मान्य

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि 'वन नेशन वन राशन कार्ड' लागू होने पर कोई नया राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा बल्कि लाभार्थी मौजूदा राशन कार्ड पर ही देशभर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ उठा पाएंगे। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की प्रगति और मीडिया रिपोर्ट की समीक्षा की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकारें 'वन नेशन वन राशन कार्ड' के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को नया राशन कार्ड जारी करेंगी।


आईएमएफ ने पाकिस्तान को ऋण किस्त की मंजूरी दी

पाकिस्तान द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों से संतुष्ट होकर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने उसे छह अरब डॉलर ऋण की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है। आईएमएफ ने इस्लामाबाद को पिछले साल किए गए गए वादे के तहत गुरुवार को ऋण की दूसरी किस्त की मंजूरी दी। एक बड़े भुगतान संकट के बीच आईएमएफ जुलाई में पाकिस्तान के लिए संकटमोचक बनकर सामने आया था। कुल छह अरब डॉलर का यह ऋण पैकेज तीन वर्षों में जारी किया जाना है। वैश्विक वित्तीय संस्थान ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तान का सुधार कार्यक्रम पटरी पर है और इसके परिणाम आने लगे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia