अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल पर दहेज उत्पीड़न का केस, 6 करोड़ नौकरीपेशा को झटका

भारतीय ई-कॉमर्स की अग्रणी कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की पत्नी प्रिया बंसल ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। साथ ही आरोप लगाया कि उन्हें और उनके बेटे को पति सचिन बंसल से जान का खतरा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पीएफ पर ब्याज दर में कटौती, अब इतना फीसदी ही मिलेगा ब्याज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने गुरुवार को वित्तवर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि (पीएफ) जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.50 फीसदी कर दिया है। यह जानकारी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने दी। पिछले वित्तवर्ष 2018-19 में यह ब्याज दर 8.65 फीसदी थी।ब्याज दर में कटौती के साथ इस वित्तवर्ष में वेतनभोगी कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि जमा पर 15 आधार अंक (बीपीएस) कम मिलेंगे। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्रम मंत्रालय को अब इस मामले में वित्त मंत्रालय की मंजूरी की आवश्यकता होगी।

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61.13 अंकों की तेजी के साथ 38,470.61 पर और निफ्टी 18.00 अंकों की तेजी के साथ 11,269.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 194.77 अंकों की तेजी के साथ 38,604.25 पर खुला और 61.13 अंकों या 0.16 फीसदी तेजी के साथ 38,470.61 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,887.80 के ऊपरी स्तर और 38,386.68 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 44.43 अंकों की तेजी साथ 14,571.06 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 38.85 अंकों की तेजी के साथ 13,591.28 पर बंद हुआ।


फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल पर पत्नी ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मामला

भारतीय ई-कॉमर्स की अग्रणी कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की पत्नी प्रिया बंसल ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। साथ ही आरोप लगाया कि उन्हें और उनके बेटे को पति सचिन बंसल से जान का खतरा है। शहर के कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में प्रिया ने कहा, "सचिन बंसल की स्थिति और मेरे प्रति उनके हिंसक तथा अपमानजनक व्यवहार को देखते हुए मुझे अपनी और अपने बेटे आर्यमन की शारीरिक सुरक्षा को लेकर डर है।" प्रिया ने अपने पति सचिन और उनके परिवार के खिलाफ 7 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 2008 में शादी होने के बाद से ही उपजी सभी समस्याओं का जिक्र किया गया है। पुलिस को उनकी शिकायत 28 फरवरी को रात 9 बजे मिली।

एस्सार ग्रुप भारत के विकास की कहानी को प्रतिबद्ध

पिछले तीन वर्षो में 1.4 लाख करोड़ रुपये की आक्रामक ऋण कटौती के बाद से रुइयास की अगुवाई वाला एस्सार, भारत के विकास की कहानी के लिए प्रतिबद्ध है। रवि रुइया और प्रशांत रुइया ने एस्सार की 50वीं वर्षगांठ के जश्न से ठीक पहले बैंकों और फंड हाउसों को यह संदेश दिया है। रुइयास एस्सार ग्रुप ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में अपने काम के चलते कंपनी ने अपने कर्ज में 1.40 लाख करोड़ रुपये की कमी देखी है और अब उसकी कमाई की गुणवत्ता अधिक स्वस्थ और टिकाऊ है।


एक दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भी दाम घटे

पेट्रोल और डीजल के दामों में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर कमी आई है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम पिछले साल जून के बाद 64 रुपये लीटर से नीचे आया है, जबकि पेट्रोल का दाम जुलाई 2019 के बाद के निचले स्तर पर है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 15 पैसे जबकि चेन्नई 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल का दाम दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */