अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 162 अंक नीचे और पहली बार इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना

खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव के बाद सोने और चांदी के दाम में जोरदार तेजी आई है। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव नई उंचाई पर पहुंच गया। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 162 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.03 अंकों की गिरावट के साथ 41,464.61 पर और निफ्टी 55.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,226.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.87 अंकों की मामूली तेजी के साथ 41,634.51 पर खुला और 162.03 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 41,464.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,636.18 के ऊपरी स्तर और 41,348.68 के निचले स्तर को छुआ।

'आईफोन एसई2' मॉड्ल्स को 2020 में लॉन्च कर सकता है एप्पल

एप्पल 2020 में अलग-अलग साइज के 'आईफोन एसई2' मॉड्ल्स को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। डिजिटाइम्स के अनुसार, आने वाला आईफोन एसई 2 मॉड्ल्स का फीचर 5.5 और 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले का होगा। एप्पल विशेषज्ञ मिंग-ची कुओ के अनुसार आईफोन एसई2 के अन्य मॉडल हो सकते हैं, जो 2021 की पहली छमाई में आ सकते हैं। 'आईफोन एसई2' का तथाकथित इनिशियल मॉडल आईफोन 8 से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें टच आईडी होम बटन भी होगा। साथ ही इसमें फास्टर ए13 चिप और 3 जीबी रैम होगी। आईफोन एसई 2 मॉडल में पीसीबी (एसएलपी) जैसे 10 लियर सब्सट्रेट का मदरबोर्ड के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रौद्योगिकी को आईफोन 11 वर्जन के लिए भी प्रयोग में लाया गया था।


नववर्ष की पूर्वसंध्या पर भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स ने भेजे 20 अरब मैसेज

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने खुलासा किया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अकेले भारत में मैसेजिंग एप के माध्यम से 20 अरब से अधिक संदेश भेजे गए थे। भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। विश्वभर की बात करें तो रिकॉर्ड बनाते हुए 100 अरब संदेश लोगों ने निजी मैसेजिंग एप के माध्यम से भेजे। व्हाट्सएप के 10 सालों के इतिहास में 31 दिसंबर, 2019 को एक दिन में सबसे अधिक संदेश भेजे गए।

भारत में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव के बाद सोने और चांदी के दाम में जोरदार तेजी आई है। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव नई उंचाई पर पहुंच गया। वहीं, विदेशी बाजार में सोने का भाव चार महीने के ऊंचे स्तर पर चला गया है। डॉलर में आई कमजोरी और चीन में नये साल की शुरुआत से पहले की खरीदारी को लेकर बुलियन की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर पूर्वाह्न् 11.56 बजे सोने के फरवरी एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 588 रुपये यानी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 39,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव एमसीएक्स पर 39,920 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले सोने का भाव चार सितंबर, 2019 को 39,885 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था।


अमेरिकी हवाई हमले के बाद तेल कीमतों में 4 प्रतिशत उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर किए गए एक हवाई हमले में इराक में एक शीर्ष ईरानी कमांडर के मारे जाने के बाद वैश्विक तेल कीमतों में शुक्रवार को तीन प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। तेल कीमतों में यह उछाल हमले के बाद दुनिया के दो सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों के बीच लड़ाई की आशंका के कारण आया है। वैश्विक बेंचमार्क, ब्रेंट शुक्रवार तड़के 3.20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 68.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले बेंट्र 4.4 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया, जबकि डब्ल्यूटीआई भी चार प्रतिशत बढ़कर 63.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया। भारत में घरेलू तेल कीमतें पहले ही ऊंचाई पर हैं। भारत अपनी तेल जरूरतों का 80 प्रतिशत आयात करता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia