अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: AGR मामले में टेलिकॉम कंपनियों को आधी रात तक अदा करने होंगे 1.47 लाख करोड़ रुपये 

एजीआर मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को शुक्रवार रात 12 बजे से पहले बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को इस सिलसिले में नोटिस भी जारी कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया  
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एजीआर मामला : टेलिकॉम कंपनियों को आधी रात तक अदा करने होंगे 1.47 लाख करोड़ रुपये

एजीआर मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को शुक्रवार रात 12 बजे से पहले बकाया राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम कंपनियों को इस सिलसिले में नोटिस भी जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने विभाग और टेलिकॉम कंपनियों के ढीले रवैये पर नाराजगी जाहिर की जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई के दौरान आदेश को न मानने पर देरी के लिए विभाग और कंपनियों को आड़े हाथों लिया। कोर्ट ने कहा कि देश में कोई कानून व्यवस्था है या नहीं। नोटिस पर एयरटेल ने 10,000 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है। कंपनी ने कहा है कि वह 20 फरवरी तक यह रकम अदा कर देंगे। इसके अलावा एयरटेल ने सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई से पहले बाकी बकाया चुकाने की पेशकश की है।

कोरोना के प्रकोप से चीन में फीका 'वैलेंटाइन डे', फूलों की बिक्री प्रभावित

चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि इस बार चीन में प्यार का त्योंहार 'वैलेंटाइन डे' भी फीका नजर आ रहा है। चीन में इस बार 'वैलेंटाइन डे' पर फूलों की बिक्री पिछले वर्षो के मुकाबले काफी कम हुई है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर शंघाई शहर में एक फूल विक्रेता ली यूकांग को किसी भी ग्राहक की उम्मीद नहीं है, क्योंकि नोवेल कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच उनकी दुकान बंद पड़ी हुई है।


वैश्विक भूख सूचकांक में भारत का 102वां स्थान चिंता का विषय : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि होने के बावजूद भारत वैश्विक भूख सूचकांक में 102वें पायदान पर है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उच्च प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होने से खाद्यान्न के मामले में देश आज आत्मनिर्भर हो गया है, लेकिन वैश्विक भूख सूचकांक में भारत का 102वें स्थान पर होना चिंतनीय है।

नायडू ने कहा, "हम सभी राजनेताओं, नीति निर्माताओं, सांसदों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, विश्वविद्यालयों के अनुसंधान केंद्रों को गंभीरता से इस पर विचार करना चाहिए कि हम अभी भी वैश्विक भूख सूचकांक में क्यों 102वें स्थान पर हैं।"

थोक महंगाई दर जनवरी में 3.10 फीसदी

थोक मूल्य पर आधारित भारत की वार्षिक महंगाई दर दिसंबर के 2.59 फीसदी से बढ़कर जनवरी में 3.10 फीसदी हो गई। वहीं पिछले वर्ष के दिसंबर में थोक महंगाई दर 2.76 फीसदी दर्ज की गई थी। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आधिकारिक आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति जनवरी 2020 में 3.1 फीसदी पर आ गई है। साल 2019 की समान अवधि में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 2.76 फीसदी थी। इससे पिछले महीने दिसंबर में यह 2.59 फीसदी थी।


कोरोना वायरस के चलते तेल-तिलहन में छायी मंदी, बढ़ेगी किसानों की परेशानी

चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप गहराने से दुनियाभर के बाजारों में मंदी का माहौल है, जिससे कृषि उत्पाद बाजार भी प्रभावित हुआ है। पाम तेल के दाम में आई भारी गिरावट से भारत में तमाम तेल-तिलहनों में मंदी छा गई है, ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ेगी क्योंकि रबी सीजन की फसल की आवक जोर पकड़ने पर उनको सरसों और दूसरे तिलहन फसलों का उचित दाम नहीं मिल पाएगा।

मालूम हो कि चीन पाम तेल का प्रमुख आयातक है, लेकिन कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन में उसके आयात पर काफी असर पड़ा है जिसके कारण पाम के प्रमुख उत्पादक देश मलेशिया और इंडोनेशिया में पाम तेल दाम में भारी गिरावट आई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Feb 2020, 7:30 PM
/* */