अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मई तक इंडिगो और गो एयर बदलेंगे विमानों के इंजन, कोरोना के डर से उबरे शेयर बाजार

इंडिगो के पास 106 ए-320 नियो एयर क्राफ्ट हैं, जबकि गो एयर के पास 43 ऐसे विमान हैं। इन विमानों में प्रैट और व्हिटनी इंजन लगे हैं। बता दें कि जबसे इन कंपनियों ने प्रैट और व्हिटनी इंजन लगा है। इन विमानों में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मई तक इंडिगो और गो एयर बदलेंगे विमानों के इंजन

विमानन नियामक संस्था डीजीसीए ने कहा कि इंडिगो- गो एयर अपने पुराने इंजन प्रैट और व्हिटनी (PW) में बदलाव करने वाले हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों विमान कंपनियां अपने विमान ए-320 नियो प्लेन में मोडिफाइड इंजन लगाएंगे। ये काम इस साल मई अंत तक पूरा हो सकता है।

इंडिगो के पास 106 ए-320 नियो एयर क्राफ्ट हैं, जबकि गो एयर के पास 43 ऐसे विमान हैं। इन विमानों में प्रैट और व्हिटनी इंजन लगे हैं। बता दें कि जबसे इन कंपनियों ने प्रैट और व्हिटनी इंजन लगा है। इन विमानों में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें आ रही थीं।

चीन में 351 कंपनियों में उत्पादन बहाल

चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीक कंपनी के अधीन शनचंग खाईफा टेकनॉलॉजी कोरपरेशन लिमिटड अंतरराष्ट्रीय रैम मेमोरी कार्ड उत्पादन उद्यमों का एक मुख्य सप्लाईयर है। वैश्विक मेमोरी कार्ड व्यवसाय चेन की स्थिरता बनाए रखने के लिए इसके 9 कारखानों के 1300 से अधिक मजदूर वसंत त्योहार के दौरान भी उत्पादन में जुटे थे। अब चीनी इलेक्ट्रोनिक्स तकनीक कंपनी के अधीन 351 उद्यम का संचालन बहाल हो चुका है, जो उसकी कुल उद्यमों का 93.1 प्रतिशत है। चीनी राष्ट्रीय रासायनिक समूह से उत्पादित अमोनियम सल्फेट मुख्य तौर पर उर्वरक ,टेक्सटाइल और औषधि में प्रयुक्त किया जाता है। उसका उत्पाद भारत, थाईलैंड, केन्या और तुर्की समेत दसेक देशों में निर्यातित किया जाता है। इस विशेष काल में एमोनियम सल्फेट के निर्यात को बनाए रखने के लिए चीनी नेशनल रासायनिक ग्रुप ने उत्पादन की बहाली की पूरी कोशिश की। अब उस की 80 प्रतिशत उत्पादन क्षमता बहाल हो चुकी है।


कोरोना के डर से उबरे शेयर बाजार, सेंसेक्स 479 अंकों की उछाल के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 479.68 अंकों की तेजी के साथ 38,623.70 पर और निफ्टी 170.55 अंकों की तेजी के साथ 11,303.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 336.87 अंकों की तेजी के साथ 38,480.89 पर खुला और 479.68 अंकों या 1.26 फीसदी तेजी के साथ 38,623.70 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,754.24 के ऊपरी स्तर और 38,142.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 259.21 अंकों की तेजी के साथ 14,763.64 पर और स्मॉलकैप सचकांक 169.67 अंकों की तेजी के साथ 13,773.63 पर बंद हुआ।

ट्विटर ने सभी 5000 कर्मियों को घर से काम करने को कहा

कोविड-19 के नए-नए स्थानों पर फैलने की खबरों के बीच ट्विटर ने दुनियाभर में अपने 5,000 कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में अपने कर्मियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अपने कर्मियों पर गैर-जरूरी यात्रा करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है।

प्लेटफॉर्म ने कहा कि अमेरिका में कंपनी के कार्यालय ऐसे कर्मियों के लिए खुले रहेंगे, जिन्हें कार्यालय जाना जरूरी लग रहा है।


लगातार चौथे दिन घटे पेट्रोल डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन मंगलवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में सात पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। इन चार दिनों में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब 55 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। हालांकि कच्चे तेल में फिर तेजी लौटी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */