अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद और गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स

पिछले कुछ सत्रों में तेज उतार-चढ़ाव के बाद, भारत के प्रमुख बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स- एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 मंगलवार को मामूली रूप से हरे रंग में बंद हुए। भारतीय कोयला खनन व्यवसायी गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

 इक्विटी मामूली उच्च स्तर पर चढ़ा, टाटा स्टील टॉप गेनर

पिछले कुछ सत्रों में तेज उतार-चढ़ाव के बाद, भारत के प्रमुख बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स- एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 मंगलवार को मामूली रूप से हरे रंग में बंद हुए। सेंसेक्स पिछले बंद से 187.39 अंक या 0.33 प्रतिशत ऊपर 57,808.58 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 53.15 अंक या 0.31 अंक ऊपर 17,266.75 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक में मंगलवार को सबसे ज्यादा तेजी आई, जबकि निफ्टी रियल्टी, मीडिया और आईटी में गिरावट आई। विशिष्ट शेयरों में, टाटा स्टील, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डिविज लैब्स, बजाज फिनसर्व शीर्ष पर रहे, जबकि ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एसबीआई लाइफ, टाटा कंज्यूमर और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन शीर्ष नुकसान में थे।

एप्पल 24-इंच आईमैक में फेस आईडी जोड़ने पर कर रहा है विचार : रिपोर्ट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल ने कथित तौर पर 2021 के 24 इंच वाले एम1 आईमैक में फेस आईडी जोड़ने पर विचार किया है। 'पावर ऑन' न्यूजलेटर में, मार्क गुरमन ने दावा किया कि 'फेस आईडी मूल एम1 आईमैक के कार्ड में था।' एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, मैकबुक प्रो के बजाय, मैक में फेस आईडी के लिए एप्पल का पहला वास्तविक विचार 24-इंच आईमैक था।

आगामी 27-इंच एम1 आईमैक, जिसके 2022 के वसंत या गर्मियों में रिलीज होने की उम्मीद है, फेस आईडी के साथ आ सकता है। गुरमन ने सुझाव दिया कि बढ़ी हुई मोटाई के कारण पुर्जो को आईमैक डिस्प्ले में एकीकृत करना आसान होगा। एप्पल कथित तौर पर रोजमर्रा के यूजर्स के लिए दो नए कम कीमत वाले बाहरी डिस्प्ले लॉन्च करने की योजना बना रहा है।


एलआईसी की चुकता पूंजी बढ़कर 6,324 करोड़ रुपये हुई 

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की चुकता पूंजी 31 दिसंबर, 2021 तक 6,324.99 करोड़ रुपये थी। वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने इसकी जानकारी दी है। राज्यसभा में उठाए गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कराड ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने एलआईसी द्वारा किए गए एक आवेदन पर अपनी चुकता पूंजी बढ़ाने के लिए अपने मुक्त भंडार के उपयोग की अनुमति दी।

उन्होंने कहा, "परिणामस्वरूप, एलआईसी की चुकता पूंजी 31.12.2021 तक बढ़कर 6,324.99 करोड़ रुपये हो गई।" उन्होंने कहा, एलआईसी ने 2018-19 के मुनाफे में से भारत सरकार को 2019-20 में 2,610.75 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया था।

कोविड का असर कम होते ही टाटा मोटर्स के प्लांट में लौटे 'पुराने दिन', नाइट शिफ्ट में भी प्रोडक्शन शुरू

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोरोना के मामलों में कमी और बाजार में सुधार के साथ टाटा मोटर्स के जमशेदपुर स्थित प्लांट में 'पुराने दिन' लौटने लगे हैं। तकरीबन दो साल के बाद इस महीने कंपनी में नाइट शिफ्ट बहाल कर दी गयी है। कंपनी को मिलने वाले गाड़ियों के निर्माण के ऑर्डर में पिछले दो महीनों से खासी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इसे देखते हुए अस्थायी तौर पर काम करने वाले कर्मियों को भी कंपनी में वापस बुलाया गया है।

बता दें कि कोरोना काल में टाटा मोटर्स के प्रोडक्शन में खासी गिरावट आयी थी और इस वजह से कंपनी ने तकरीबन एक हजार अस्थायी कर्मियों को काम से हटा दिया था। ऑर्डर और प्रोडक्शन में लगातार कमी और पर्याप्त मात्रा में रॉ मैटेरियल्स की आपूर्ति नहीं होने की वजह से कंपनी में ए, बी और जेनरल शिफ्ट में काम चल रहा था। 2020 के मार्च में कोविड की फस्र्ट वेब के साथ ही नाइट शिफ्ट बाधित हो गया था।


गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स 

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद और गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स

भारतीय कोयला खनन व्यवसायी गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 88.5 अरब डॉलर हो चुकी है। उन्होंने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने का भी काम किया है। ये जानकारी द गार्जियन की रिपोर्ट से सामने आई है।

फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में उनकी नेटवर्थ 12 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी है। तो वहीं मुकेश अंबानी को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शीर्ष 10 में शामिल किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी ने दुनिया के शीर्ष 10 में पहुंचने के लिए लंबी छलांग लगाई है। इसमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हैं, जो पिछले हफ्ते अपनी नेटवर्थ का 30 अरब डॉलर गंवाने के बाद कई पायदान नीचे खिसक गए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia