बिहार चुनावः लालू यादव ने नीतीश को दी आराम करने की सलाह, समुद्र तट नहीं होने वाले बयान पर कसा तंज

लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक कार्टून शेयर करते हुए लालू स्टाइल में भोजपुरी में कहा गया कि “बिहार में अब हिंद महासागर भेजल जाओ का? पंद्रह बरस के नाकामी के खाली गाल बजा के छिपइबा? ए नीतीश! तू थक गईल बाड़ा, अब जा आराम करा।”

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव में संभवतः पहली बार गैरमौजूद राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है। लालू यादव ने नीतीश कुमार को थका हुआ व्यक्ति बताते हुए उन्हें अब आराम करने की सलाह दी गई है।

लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक कार्टून शेयर करते हुए लालू स्टाइल में भोजपुरी में लिखा गया, "बिहार में अब हिंद महासागर भेजल जाओ का? पंद्रह बरस के नाकामी के खाली गाल बजा के छिपइबा? ए नीतीश! तू थक गईल बाड़ा, अब जा आराम करा। (बिहार में अब क्या हिंद महासागर भेजा जाए? 15 साल की नाकामी को छिपाने के लिए बेकार की बातें बना रहे हैं। नीतीश अब आप थक गए हैं, जाइए, आराम कीजिए)

गौरतलब है कि लालू यादव के ट्वीटर हैंडल से किया गया यह पोस्ट दरअसल नीतीश कुमार के उस बयान पर कटाक्ष किया गया है, जिसमें उन्होंने बिहार में उद्योग नहीं लगने का कारण देते हुए कहा था कि राज्य में समुद्र तट नहीं होने के कारण बाहर के लोग उद्योग लगाने नहीं पहुंच रहे हैं। इस बयान पर पहले से नीतीश की काफी फजीहत हो रही है।

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पिछले लंबे समय से चारा घोटाले के मामले में रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल गंभीर स्वास्थ्य कारणों के चलते वह रांची के रिम्स में भर्ती हैं। इस कारण बिहार चुनाव में उनकी भारी कमी महसूस की जा रही है। हालांकि चुनाव में नहीं रहने के बावजूद एनडीए की तरफ से चुनावी मुद्दा के केंद्र लालू यादव ही हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Oct 2020, 10:24 PM
/* */