बिहार चुनावः दूसरे चरण से पहले लालू ने महंगाई को लेकर बोला हमला- पियजवा अनार हो गइल बा!

भले ही आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव झारखंड की जेल में सजा काट रहे हों, लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से लगातार विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार को महांगाई पर घेरेने की कोशिश की।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राज्य से अलग झारखंड की जेल में सजा काट रहे हों, लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से लगातार विरोधियों पर निशाना साधा जा रहा है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार को महांगाई के मुद्दे पर घेरेने की कोशिश की।

आरजेडी प्रमुख ने बढ़ती महंगाई पर तीखा कटाक्ष किया है। लालू यादव ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक समाचार पत्र की कतरन को ट्वीट करते हुए आम आदमी की जरूरत की सब्जियों के भाव (मूल्य) बताए। इसमें लालू ने अपने अंदाज में मूल्य के मामले में प्याज की तुलना अनार से करते हुए भोजपुरी भाषा में ट्वीट किया, "पियजवा अनार हो गइल बा। (प्याज अनार हो गया है)।"

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इस समय चारा घोटाले के मामलों में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं और फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। आरजेडी प्रमुख की अनुपस्थिति में उनके पुत्र और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव में पार्टी की पूरी कमान संभाल रखी है। तेजस्वी यादव पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और जेडीयू और बीजेपी पर एक साथ निशाना साध रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल मतदान होगा। इस दौर में कुल 94 सीटों पर मतदान होना है जो एनडीए और महागठबंधन दोनों की किस्मत का फैसला कर देगा। इससे पहले 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है। कल के बाद अब 7 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 10 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Nov 2020, 10:10 PM