बिहार चुनावः हमलों से आहत जेडीयू ने चिराग को बताया जमूरा, कहा- फिल्मों की तरह राजनीति में भी होंगे फ्लॉप

जेडीयू नेता संजय झा ने चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जमूरा होता है ना, जिसे मदारी इशारों पर नचाता है, चिराग वही जमूरा हैं। उन्हें बताना चाहिए कि जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया था, उसमें किसका पैसा लगा था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान पर अब जेडीयू ने खुलकर हमला बोला है। सीएम नीतीश के बेहद करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने चिराग को जमूरा करार देते हुए कहा है कि जिस तरह उनकी फिल्में फ्लॉप हुईं हैं, ठीक उसी तरह राजनीति में भी फ्लॉप साबित होंगे।

जेडीयू नेता संजय झा ने चिराग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि कंगना रनौत ने उन्हीं के साथ काम किया और देखिए आज वह कहां हैं। सुशांत सिंह राजपूत इसी बिहार का बेटा था और उसने बिना किसी पृष्ठभूमि के अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई। चिराग पर निशाना साधते हुए जेडीयू नेता ने कहा, “जमूरा होता है ना, जिसे मदारी इशारों पर नचाता है, चिराग वही जमूरा हैं। जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया था, उसमें किसका पैसा लगा था।”

इससे पहले आज फिर एक बार एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला। चिराग ने कहा कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार एक बार और राज्य के सीएम नहीं बनने जा रहे हैं। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणाम के बाद बिहार में बीजेपी एलजेपी के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बनाएगी। उन्होंने अतं में कहा कि एक बात स्पष्ट है कि मौजूदा सीएम दस नवंबर के बाद दोबारा रे प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia