यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय नागरिक पोलैंड से दिल्ली पहुंचे, छात्रों ने कहा- खाने-पीने और बिजली की थी दिक्कत

यूक्रेन से वापस लौटे एक छात्र ने कहा कि वहां पर हमें बहुत कठिनाई हुईं, खाने-पीने में दिक्कत थी और बिजली भी नहीं था। हम बंकर में रहते थे, दूतावास ने हमारी बहुत मदद की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान पोलैंड से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। यूक्रेन से वापस लौटे एक छात्र ने कहा कि वहां पर हमें बहुत कठिनाई हुईं, खाने-पीने में दिक्कत थी और बिजली भी नहीं था। हम बंकर में रहते थे, दूतावास ने हमारी बहुत मदद की। हम भारत सरकार को धन्यवाद करते हैं उन्होंने हमें वहां से निकाला। वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।

यूक्रेन से वापस लौटी एक छात्रा ने कहा कि हम वापस अपने देश आकर बहुत खुश हैं, वहां की हालत अभी खराब है। हम भारत सरकार को धन्यवाद करते हैं क्योंकि उन्होंने हमारे बारे में सोचा और बिना मांगे इतना कुछ किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia