बिहार: बकरी चरा रहीं नाबालिग बच्चियों पर पलटा टाइल्स से लदा ट्रक, 6 की दर्दनाक मौत, कई घायल

ओवरलोडेड ट्रक जिस रास्ते से गुजर रहा था, वहां मिट्टी बिछाने का काम चल रहा था। सड़क पर मिट्टी का काम होने के कारण ट्रक का पहिया मिट्टी में धंस गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 6 बच्चियों की दबकर मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में गोपालगंज जिले के माधोपुर सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार को टाइल्स से लदा एक ट्रक पलट गया, और वहां बकरी चरा रहीं छह बच्च्यिां उसके नीचे दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। माधोपुर सहायक थाना के प्रभारी रामबाबू राम के मुताबिक "गोपालगंज से टाइल्स लेकर एक ट्रक सरेया नरेंद्र गांव से गुजर रहा था। सड़क पर हाल ही में मरम्मत का कार्य हुआ था। इसी क्रम में चालक का ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया।"

थाना प्रभारी ने बताया, "ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान वहां कई बच्चियां बकरी चरा रही थीं और सड़क किनारे बैठी हुई थीं। अचानक ट्रक पलटने से सभी बच्चियां उसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में छह बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सभी मृतकों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।"


सूत्रों के मुताबिक, कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रक ओवरलोडेड था और जिस रास्ते से गुजर रहा था, वहां मिट्टी बिछाने का काम चल रहा था। सड़क पर मिट्टी का काम होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक का पहिया मिट्टी में धंस गया और वह अनियंत्रित हो गया।

बता दें कि सोमवार को राजस्थान के बीकानेर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में भी करीब 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। बीकानेर के राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर के बार यह हादसा हुआ।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */