चुनाव खत्म होते ही तेल की कीमतों में फिर लगी आग, कर्नाटक चुनाव के बाद भी हुआ था ऐसा

5 राज्यों में चुनाव नतीजे आने के बाद तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। पूरे देश में गुरुवार को पेट्रोल के भाव बढ़ गए। हालांकि डीजल के भाव में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर जैसी आशंका जताई जा रही थी आखिरकार वही हुआ। पांच राज्यों में चुनाव नतीजे आने के बाद तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। पूरे देश में गुरुवार को पेट्रोल के भाव बढ़ गए। हालांकि डीजल के भाव में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल की कीमत की बात करे तो आज 9 से 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 9 पैसे बढ़कर 70.29 रुपए प्रति लीटर हो गया। दिल्ली में डीजल का भाव 67.66 पर स्थिर रहा। मुंबई में पेट्रोल का भाव 11 पैसे बढ़कर 75.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल का भाव 68.26 रुपए प्रति लीटर रहा।

कोलकाता में हालांकि कल पेट्रोल का भाव 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया था वहीं डीजल का भाव 1 रुपए घट गया था। आज कोलकाता में पेट्रोल का भाव 90 पैसे गिर गया। वहीं डीजल का भाव भी 1 रुपए प्रति लीटर गिरकर 67.4 रुपए प्रति लीटर हो गया। बुधवार को कई शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर थे पर कोलकाता में 1 रुपए की बढ़ोतरी हो गई थी।

बता दें कि 18 अक्टूबर से पेट्रोल की कीमत लगातार घटती रही या फिर स्थिर रही। इस दिन इसकी कीमत 82 रुपये 62 पैसे थी। लेकिन चुनावी नतीजों के आने के बाद एक बार फिर दामों के बढ़ने का सिलसिला जारी हो गया है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल के दामों में आगे भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है।

पहले से ही ये आशंका बनी हुई थी कि चुनाव के नतीजे आने के बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। ऐसा ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी देखने को मिला था। जब विधानसभा चुनाव से 19 दिन पहले तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन जैसे ही चुनाव की प्रकिया खत्म हुई तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia