उद्धव-शाह की मुलाकात के 24 घंटे के भीतर शिवसेना का बीजेपी को झटका, कहा, हम अकेले लड़ेंगे चुनाव

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि अमित शाह का एजेंडा क्या है, लेकिन शिवसेना यह प्रस्ताव पहले ही पास कर चुकी है कि वह आगामी चुनाव अकेले ही लड़ेगी और उस प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि शिवसेना की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह अपने पुराने लिए हुए फैसलों के साथ ही है, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने उद्धव ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि अमित शाह का एजेंडा क्या है, लेकिन शिवसेना यह प्रस्ताव पहले ही पास कर चुकी है कि वह आगामी चुनाव अकेले ही लड़ेगी और उस प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं होगा।”

इससे पहले रूठी शिवसेना को मनाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार यानी 6 मई की शाम को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके घर मातोश्री में मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और युवा सेना अध्यक्ष और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जमीन खिसकती देख बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एनडीए में शामिल नाराज दलों के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत आज चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल से अमित शाह मुलाकात करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Jun 2018, 11:16 AM