अखिलेश-मायावती की प्रेस कांफ्रेंस से पहले लखनऊ में लगे पोस्टर, लिखा- ‘हमारा काम और बीजेपी का झूठ बोलता है’

लखनऊ में मायावती और अखिलेश यादव आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। खबरों के मुताबिक, दोनों ही पार्टियां प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटावारे को लेकर ऐलान कर सकती हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती आज लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान गंठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।प्रेस कांफ्रेंस से पहले शहर में अखिलेश यादव और मायावती के लगे पोस्टर चर्चा के विषय बने हुए हैं। पोस्टर पर लिखा है, “हमारा काम बोलता है और बीजेपी का झूठ बोलता है।” खबरों के मुताबिक यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के छात्र नेता की ओर से लगवाया गया है।

लखनऊ में मायावती और अखिलेश यादव आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। खबरों के मुताबिक, दोनों ही पार्टियां प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटावारे को लेकर ऐलान कर सकती हैं।

शुक्रवार को अखिलेश यावद ने इसके संकेत दिए थे। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज में ट्विटर चौपाल में कहा था कि एसपी-बीएसपी मिलकर चुनाव में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल लोकसभा उप-चुनाव में हम साथ आए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री की सीट पर भाजपा चुनाव हार गई। इस बार भी हमारा गणित सटीक बैठेगा और भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा। अखिलेश ने कहा, "शनिवार को लखनऊ में एसपी और बीएसपी की संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस होगी।"

उन्होंने कहा, "हमारे साथ आने पर बीजेपी के अंदर डर का माहौल पैदा हो गया है। एसपी और बीएसपी जब पहले साथ आई तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य अपने-अपने क्षेत्र में उप-चुनाव हार गए। अब यही ताकत लोकसभा चुनावों में भी परचम फहराएगी।"

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को हर स्तर पर गुमराह कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो प्रदेश में शराब को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा, "हम लोगों को अब अफवाह फैलाने वालों से सावधान होने की जरूरत है। हम लोगों को इन अफवाह फैलाने यानी भाजपा के लोगों से बच के रहना होगा। मेरा तो इतना ही कहना है कि अगर हमको उन्नति करनी है तो जाति-पात की बात को छोड़ना होगा।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia