भारत पहुंचा कोरोना का खतरनाक स्ट्रेन? ब्रिटेन से लौटे 7 लोगों में संक्रमण, इन दो शहरों में मिले COVID-19 पॉजिटिव

ब्रिटेन में मिली कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन या प्रकार ने दुनिया को फिर से दहशत में डाल दिया है। कोरोना का यह रूप बेहद ही खतरनाक बताया जा रहा है। कोरोना वायरस की ये नई स्ट्रेन, से संक्रमण फैलने का खतरा 70 फीसदी तक तेज हो जाता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

ब्रिटेन में मिली कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन या प्रकार ने दुनिया को फिर से दहशत में डाल दिया है। कोरोना का यह रूप बेहद ही खतरनाक बताया जा रहा है। कोरोना वायरस की ये नई स्ट्रेन, से संक्रमण फैलने का खतरा 70 फीसदी तक तेज हो जाता है। इसकी जानकारी मिलने के बाद से कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। भारत सरकार ने भी सोमवार को ही ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। लेकिन एक रात पहले आए विमान के पांच यात्रियों के संक्रमित मिलने के बाद एक बार फिर डर की स्थिति पैदा हो गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने कोविड-19 नोडल अफसर के हवाले से बताया कि लंदन से एक रात पहले दिल्ली एयरपोर्ट आए विमान में क्रू समेत 266 लोग सवार थे। इसमें कुल 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं। फिलहाल उनके सैंपल्स को नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) की लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही संक्रमितों को भी केयर सेंटर में अलग रखा गया है।

इससे पहले लंदन से मुंबई पहुंचीं दो फ्लाइट के यात्रियों को भी एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया गया था। उन्हें यहां क्वारैंटाइन कर दिया गया। कुछ यात्रियों ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

इसी बीच यूके से कोलकाता लौटे दो और यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से अब तक ब्रिटेन से लौटे 7 लोगों में संक्रमण पाया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ये लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं।


ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप से फैले डर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ब्रिटेन में हालत काबू में है और नया कोरोना वायरस ज्यादा संक्रामक या घातक है इसके अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि WHO ने माना है कि ब्रिटेन के जिन इलाकों में ये वायरस मिला है वहां सामान्य से ज्यादा संक्रमण की दर पायी गयी है।

WHO के इमरजेंसी चीफ माइकल रेयान ने कहा कि महामारी के वक़्त में कई ऐसे मौके आते हैं जब संयम बनाकर रखने की ज़रुरत होती है। रेयान ने कहा कि स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर नहीं है। हालांकि इस पर बारीकी से नज़र बनाए रखना बेहद रूरी है।

बता दें कि भारत ने ब्रिटेन से आने वाले सभी उड़ानों को 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार या स्ट्रेन मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल कोरोना वायरस के इस नए अवतार ने पूरी दुनिया में कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जिसके बाद कई देशों ने ब्रिटेन से आने जाने वाली उड़ानों पर बैन लगा दिया है। अब भारत सरकार ने भी यूके से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को बैन करने का फैसला किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Dec 2020, 12:58 PM