प्रवासी मजदूरों के प्रवेश को लेकर भिड़ी दो राज्यों की पुलिस, मथुरा बॉर्डर पर पूरी रात हुई तकरार

मथुरा के पास बॉर्डर पर राजस्थान और यूपी पुलिस में झगड़ा हो गया। राजस्थान पुलिस अपने यहां से मज़दूरों को बाहर निकालना चाहती थी लेकिन यूपी पुलिस उसके लिए तैयार नहीं हुई। जिसके बाद ये बहस झगड़े में तब्दील हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट के बीच देशभर के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा अपने सूबे के मजदूरों को वापस लाने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। इस कार्य में राज्य सरकार भी कई हद तक कामयाब हो रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच राजस्थान-यूपी बॉर्डर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर सब हैरान है। दरअसल, प्रवासी मजदूरों के प्रवेश को लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस मथुरा सीमा पर आपस में भिड़ गए।

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट और प्रवासी बिहारी: आखिर क्यों बिहार की 10 फीसदी आबादी अपमान झेलने को अभिशप्त है!

झड़प के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल

खबर है कि राजस्थान की पुलिस अपने यहां से मज़दूरों को बाहर निकालना चाहती थी लेकिन यूपी पुलिस उसके लिए तैयार नहीं हुई। जिसे लेकर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते ये बहस झगड़े में तब्दील हो गई। बहस इतनी हो गई थी कि पुलिस द्वारा बैरियर तोड़ डाला गया। इस दौरान यूपी के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। कई श्रमिक बिना जांच के मथुरा में प्रवेश कर गए। सूचना मिलने के बाद भरतपुर और मथुरा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामला शांत हुआ।

इनके प्रवेश के लिए मथुरा प्रशासन ने नियम तय किया है कि प्रत्येक श्रमिक की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा। यह जानकारी दर्ज होने के बाद ही श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य को भेजा जाएगा। शनिवार को मथुरा-भरतपुर सीमा पर राजस्थान की पुलिस प्रवासी श्रमिकों को बिना किसी रिकॉर्ड और थर्मल स्क्रीनिंग के प्रवेश करा रही थी। मथुरा पुलिस ने इसका विरोध किया। उस वक्त तो राजस्थान के पुलिसकर्मी मान गए। देर रात प्रवासी श्रमिकों को यूपी में प्रवेश कराने का प्रयास फिर किया गया।


रात भर चला दोनों राज्यों के पुलिस का ड्रामा

जानकारी के मुताबिक मथुरा की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई। इससे कई श्रमिक मथुरा में प्रवेश कर गए। पुलिस फोर्स लगाए जाने के बाद इन मजदूरों को रोका गया।  रातभर दोनों राज्यों के पुलिसकर्मियों में तकरार होती रही। राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारी भी वहां आ गए।

सुबह होने पर मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर सहित अन्य पुलिस अधिकारी सीमा पर पहुंच गए। उनके द्वारा राजस्थान भरतपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की गई। दोपहर को मथुरा के जिलाधिकारी भी सीमा पहुंचे। मथुरा के एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि विवाद के दौरान बहुत से श्रमिकों को राजस्थान पुलिस ने मथुरा में प्रवेश भी करा दिया है। हम उन श्रमिकों की तलाश कर रहे हैं। राजस्थान पुलिस की हठधर्मिता के कारण हमारे दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- भारतीय डॉक्टरों को मिली कामयाबी, अब सीने का X-Ray बताएगा मरीज कोरोना संक्रमित है या नहीं

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */