'भारत जोड़ो' यात्रा पर कांग्रेस की बैठक, 2 अक्टूबर को कन्याकुमारी से होगी शुरू, 3500 किमी की पैदल यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा और आगामी संगठात्मक कार्यक्रमों पर कांग्रेस पार्टी की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्षों के साथ सभी प्रभारी महासचिव और राज्य प्रभारी शामिल हुए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारत जोड़ो यात्रा और आगामी संगठात्मक कार्यक्रमों पर कांग्रेस पार्टी की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्षों के साथ सभी प्रभारी महासचिव और राज्य प्रभारी शामिल हुए हैं।

2 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य दक्षिणी भारत में कन्याकुमारी को उत्तरी भारत में कश्मीर से जोड़ना है। कन्याकुमारी से शुरू होगी और कश्मीर में समाप्त होगी। इस यात्रा के तहत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं होंगी।


दरअसल राजस्थान के उदयपुर में 16 मई को हुए चिंतन शिविर में भारत जोड़ो अभियान की घोषणा की, इसके तहत भारत जोड़ो यात्रा 3500 किलोमीटर लम्बी होगी, जो पांच महीने लंबी चलेगी और एक दर्जन से अधिक राज्यों से होकर गुजरेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Jul 2022, 4:06 PM