ऊर्जा मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, श्रम शक्ति भवन  सील 

ऊर्जा मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रम शक्ति भवन को सील कर दिया गया है, जहां मंत्रालय का कार्यालय है। मंत्रालय ने ट्वीट किया, “ऊर्जा मंत्रालय का एक अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।”

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ऊर्जा मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रम शक्ति भवन को सील कर दिया गया है, जहां मंत्रालय का कार्यालय है। मंत्रालय ने ट्वीट किया, "ऊर्जा मंत्रालय का एक अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सभी उचित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।"

ऊर्जा मंत्रालय अब मंगलवार से अपना सामान्य कामकाज फिर से शुरू करेगा। ट्वीट में आगे कहा गया, "मंत्रालय का संचालन कर्मचारियों के घर से काम करने से हो रहा है। मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सामान्य कामकाज, मंगलवार से फिर से शुरू होगा।"


दिल्ली में पुलिसवाले लगातार कोरोना का शिकार हो रहे हैं। इसमें दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों से लेकर सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। आउटर दिल्ली के रन्हौला में भी कोरोना के नए 5 मरीज सामने आए हैं। हैरानी की बात ये है कि इसमें एक नाई भी शामिल है। फिलहाल अहतियातन उन तमाम लोगों की ट्रैसिंग की जा रही हैं जो इनके संपर्क में आए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 4,213 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संख्या 67,152 हो गई है। बीते एक दिन में कम से कम 97 लोगों की मौत भी हुई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia