दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2889 मामले, 65 लोगों की गई जान, 83,077 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,889 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 83,000 के पार हो गए हैं। वहीं राजधानी में एक दिन में 65 लोगों की मौत हुई है। जबकि 24 घंटों में 3,306 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,889 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 83,000 के पार हो गए हैं। वहीं राजधानी में एक दिन में 65 लोगों की मौत हुई है। जबकि 24 घंटों में 3,306 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 30 जून के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन! सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

आपको बता दें, दिल्ली में अभी तक सामने आए कुल 83,077 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 52,607 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जबकि अभी भी दिल्ली में 27,847 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 17,148 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी 17,148 कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में इस समय 417 कंटेनमेंट जोन हैं।

दिल्ली में अभी तक कुल 4 लाख 98 हजार कोरोना टेस्ट हुए हैं। कोरोना की टेस्टिंग में और तेजी लाने के लिए दिल्ली सरकार ने छह लाख कोरोना टेस्ट किट खरीदे हैं। यानी बीते तीन महीनों में दिल्ली में जितने कोरोना टेस्ट किए गए हैं, आने वाले दिनों में उसके मुकाबले कहीं ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। दो सप्ताह पहले तक दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 5-6 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे थे। अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाकर लगभग 20 हजार प्रतिदिन कर दी गई है। बीते 24 घंटे के दौरान भी दिल्ली में 20,080 कोरोना टेस्ट किए गए। आने वाले दिनों में इसे और बढ़ाया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia