क्या अमेरिका के दबाव में वापस कर रहा पाक अभिनंदन को, डोनाल्ड ट्रंप ने सुबह कहा था- भारत-पाक से आएगी अच्छी खबर

भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कुछ अच्छी खबर मिलने वाली है। ट्रंप के बयान के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव जल्द ही खत्म हो सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान शुक्रवार को रिहा करेगा। इसकी जानकारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी। इस अच्छी खबर की सुगबुगाहट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान सामने आया जब उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष खत्म होगा। ट्रंप ने आगे कहा, “मेरे विचार में भारत और पाकिस्तान से बढ़िया खबर आने वाली है, वे उस पर काम कर रहे हैं। हम इस मसले को सुलझाने में हम मध्यस्थता कर रहे हैं, हमें अच्छी खबरें मिल रही हैं। हमें उम्मीद है कि सदियों से चल रहा ये तनाव अब जल्द ही खत्म होगा।” ट्रंप के बयान के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव जल्द ही खत्म हो सकता है।

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने इसकी कड़ी निंदा की थी और पाकिस्तान को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की सलाह दी थी। वहीं पुलावामा आतंकी हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत ने अपने कई जवानों को खोया है, ऐसे में वह कुछ बड़ा कर सकता है। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले में जैश के करीब 300 आतंकी ढेर हो गए। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार को भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया था। भारत ने पाकिस्तानी विमानों को मुंहतोड़, जवाब देते हुए खदेड़ दिया था और उसके एफ-16 को गिरा दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */