डबल इंजन सरकार ने बिहार को दिया 'विशेष पैकेज', लालू का पेट्रोल, डीजल की कीमतों को लेकर तंज

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र और बिहार सरकार पर तंज कसा है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र और बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को बिहार का विशेष पैकेज बताया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "बिहार को डबल इंजन की सरकार द्वारा दिया गया विशेष पैकेज है।"

पेट्रोल-डीजल में हो रही मूल्य वृद्धि से लोग परेशान हैं। बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पेट्रोल-डीजल में हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी चीज की जानकारी नहीं रहती। उन्हें यह भी पता नहीं होगा कि बिहार के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत एक सौ रुपये से अधिक हो गई है।


उल्लेखनीय है कि बिहार के 27 जिलों में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर एक सौ रुपये से अधिक हो गई है। लोगों का मानना है कि पेट्रोल डीजल में हो रही मूल्य वृद्धि के कारण सभी चीजों की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Jun 2021, 1:02 PM