बेंगलुरु के रेस्टोरेंट में लगी आग, 5 कर्मचारियों की मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केआर मार्केट स्थित कैलाश बार एंड रेस्टोरेंट में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए पांचों कर्मचारी रेस्टोरेंट के अंदर सो रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट बार में आग लगने से 5 लोगों झुलसने से मौत हो गई है। 7 जनवरी के देर रात केआर मार्केट में स्थित कैलाश बार एंड रेस्टोरेंट में आग लग गई। हादसे के वक्त रेस्टोरेंट के अंदर 5 कर्मचारी सोए हुए थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि वो भाग कर बाहर आ नहीं सके और आग में झुलस कर उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बार के अंदर से धुआं निकलते देख कर दमकल ऑफिस को इसकी सूचना दी। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत  

बेंगलुरू के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एमएन अनुचेत ने कहा, “केआर मार्केट इलाके में स्थित कैलाश बार एंड रेस्टोरेंट में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया और इसकी जांच की जा रही है। लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।” उन्होंने आगे कहा, “हमने बार के मालिक आरवी दयाशंकर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।”

पुलिस के मुताबिक रेस्तरां का मालिक सूचना दिए जाने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचा। अब रेस्तरां मालिक को पुलिस तलाश रही है।

ऐसी ही घटना 29 दिसंबर को मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स कपाउंड में आग लगी थी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 23 घायल हो गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */